Wresling: सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम रोहतक गयी
रोहतक में 16 से 18 अगस्त तक अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है.
रांची. रोहतक में 16 से 18 अगस्त तक अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड कुश्ती की 27 सदस्यीय टीम रोहतक रवाना हुई. इसमें 16 बालक, सात बालिका, तीन प्रशिक्षक और एक मैनेजर शामिल है. पुरुष ग्रीको रोमन में अंजीत कुमार मुंडा, जुगल साव, राजीव कुमार यादव, अनिकेत कुमार रोशी, राहुल कुमार यादव, अमित कुमार गोप, साहिल बड़ाईक, शुभम शर्मा, अंकित कुमार शामिल है. कोच दिलीप साहू हैं. वहीं पुरुष फ्री स्टाइल में नीतीश कुमार, सत्यम सोमित्रा, निरंजन लकड़ा, विकास, चंदन यादव, मुकेश यादव व रोशित केशरी शामिल हैं. कोच प्रकाश सिंह बादल हैं. महिला फ्री स्टाइल में रिपा कुमारी, रिया कुमारी, नेहा उरांव, सरस्वती कुमारी, अराध्या सिंह, पूजा रानी व ललिता कमारी शामिल है. टीम की कोच बालमुनी कुमारी और मैनेजर संजीव झा हैं. झारखंड के पहलवानों को झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, भोलानाथ सिंह, महासचिव रजनीश कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है