झारखंड में पहली बार होगी 550 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति, 29 दिसंबर को सीएम हेमंत देंगे नियुक्ति पत्र

29 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति वितरण की तैयारी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा की जा रही है. इसके लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की मंगलवार देर शाम तक जैक में काउंसेलिंग हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 3:46 AM

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को झारखंड सरकार की चौथी वर्षगांठ पर करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति लाभुकों के बीच बांटेंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे. इसके तहत प्लस टू विद्यालयों में पहली बार 550 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति होगी. हालांकि, मंत्रिमंडल समन्वय ने अब तक बांटी जानेवाली परिसंपत्ति और दी जानेवाली नौकरियों के ब्योरे को अंतिम रूप नहीं दिया है. कई विभागों द्वारा अब तक लाभुकों का पूरा ब्योरा नहीं प्रेषित करने की वजह से इसमें समय लग रहा है.

जानकारी के अनुसार, राज्य गठन के बाद प्लस टू विद्यालयों में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति होने जा रही है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति वितरण की तैयारी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा की जा रही है. इसके लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की मंगलवार देर शाम तक जैक में काउंसेलिंग हुई. राज्य में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी. इनमें से 550 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अनुशंसा की गयी है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन चतरा में बोले, दिल्ली व रांची के एसी रूम से नहीं, अब गांव से चलेगी आपकी सरकार
राज्य में कुल 535 प्लस टू हाइस्कूल

राज्य में कुल 535 प्लस टू हाइस्कूल हैं, इनमें से 230 विद्यालय में ही प्रयोगशाला सहायक के पद सृजित हैं. 230 विद्यालय में से 59 एकीकृत बिहार के समय के हैं, जबकि 171 विद्यालय झारखंड गठन के बाद हाइस्कूल से प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. इन 230 विद्यालयों में से तीन-तीन प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की जायेगी. प्रत्येक विद्यालय में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय में प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति होगी.

मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

मंगलवार को मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने भी 29 दिसंबर को बांटी जानेवाली परिसंपत्ति और नियुक्ति पत्रों के अलावा योजनाओं के शिलान्यास की तैयारियों की समीक्षा का निर्देश दिये. राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक समारोह का आयोजन किया जायेगा. सरकार की ओर से चलाये जा रहे अभियान ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ का समापन भी उसी कार्यक्रम में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version