रांची : गोवा के कोलाबा में मछली कारोबार में मजदूरों की सप्लाई करनेवाले ठेकेदार व अन्य मजदूर ने झारखंड के मजदूर कत्तूस मांझी को करीब 24 घंटे तक जंजीर से पोल में बांधे रखा. इसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कोलबा पुलिस ने मजदूर को मुक्त कराया.
ठेकेदार जोस एलेक्सियो फर्नांडीस और मजदूर राम मांझी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित मजदूर कत्तूस के अनुसार, राम मांझी उसका रिश्तेदार है. उसी ने उसे गोवा बुलाया था. इधर आरोपियों का कहना है कि कत्तूस ने शराब पीने के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया था. उसे रोकने के लिए आरोपियों ने उसे चेन से पोल में बांध दिया. सुबह होश में आने के बाद भी आरोपियों ने उसे मुक्त नहीं किया.
लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर 30 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को मुक्त कराया. इस घटना के बारे में झामुमो विधायक सीता सोरेने ने ट्वीट किया. तब झारखंड पुलिस ने गोवा पुलिस से बात की और पीड़ित को मदद दिलायी.
posted by : sameer oraon