23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल की जेल में बंद हैं झारखंड के 71 मजदूर, अब जाकर सरकार ने लिया संज्ञान, जानें पूरा मामला

झारखंड के 721 मजदूर केरल की जेल में पिछले 1 माह बंद हैं, उनपर आरोप है कि वो क्रिसमस के दिन शराब की नशे में आपस में भिड़ गये. सभी मजदूर 'काइटेक्स' कंपनी में काम करते हैं. इस मामले में झारखंड सरकार ने भी संज्ञान लिया है

रांची : क्रिसमस के दिन मारपीट करने के आरोप में केरल के एर्नाकुलम जिले में काम करने गये झारखंड के 71 प्रवासी मजदूर 25 दिसंबर से जेल में बंद है़ं सभी मजदूर ‘काइटेक्स’ कंपनी में काम करते हैं. एर्नाकुलम के कुन्नाथुंडु थाने में दर्ज (केस संख्या 1587/ 2021) मामले में कुल 173 मजदूरों को अभियुक्त बनाया गया है़ इसमें 71 झारखंड के रहनेवाले है़ं घटना 25 दिसंबर, शनिवार की शाम झाक्कमबलम इलाके की है़ केरल पुलिस के अनुसार, क्रिसमस के दिन आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी मजदूर नशे में आपस में भिड़ गये.

बीच-बचाव करने गयी पुलिस से उलझ गये. उनकी तीन जीप फूंक दी. इसके बाद पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इसी मामले में उक्त मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरी ओर ‘काइटेक्स’ कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर साबू जोसफ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि बिना किसी साक्ष्य के उनकी कंपनी के 164 प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया़ उन्हें या उनकी कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए इन गरीब मजदूरों को टारगेट नहीं करना चाहिए़ यदि सरकार चाहती है कि उनकी कंपनी बंद हो जाये, तो वे इसके लिए भी तैयार है़ं

साबू जोसफ ने कहा कि कंपनी के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, इस मामले में सिर्फ 23 लोग शामिल थे़ केरल पुलिस ने बिना सबूत के सभी मजदूरों पर प्राथमिकी कर दी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी काइटेक्स कंपनी ने सरकारी अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 3,500 करोड़ रुपये का निवेश वापस ले लिया था़ उन्होंने दावा किया कि जो दोषी हैं, वह संभवत: ड्रग्स के कारण अनियंत्रित हो गये थ़े इसकी जांच होनी चाहिए़

राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को जल्द श्रमिकों तक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. केरल सरकार से बात कर मामला सुलझायेंगे.

सत्यानंद भोक्ता, श्रम मंत्री

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें