16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Army Land Scam Case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल

ईडी की टीम ने जमीन की हेराफेरी के मामले में झारखंड बिहार और बंगाल के करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सबसे बड़ा नाम रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का आया था.

Undefined
Jharkhand army land scam case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल 7

सेना के कब्जे वाली जमीन की हेराफेरी करने के मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों को ईडी आज फिर से दोबारा पीएमएलए कोर्ट में ले गयी. जहां विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में फिर से इस मामले की सुनवाई हुई. इसके बाद 6 आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. जबकि 1 को जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि सभी 7 आरोपियों की रिमांड अवधि आज ही खत्म होने वाली थी.

Undefined
Jharkhand army land scam case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल 8
क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि ईडी की टीम ने जमीन की हेराफेरी के मामले में झारखंड बिहार और बंगाल के करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सबसे बड़ा नाम रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का आया था. इस छापेमारी अभियान के बाद ईडी ने बड़गाईं के CI समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आइएसएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने समन भेजा था. इसकी पूछताछ के लिए आज वे रांची के ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए.

Undefined
Jharkhand army land scam case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल 9
पीएमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने रिमांड पर लेने का दिया था आदेश

गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कोर्ट से सभी को रिमांड पर लेने के लिए याचिका दायर की थी. सुनवाई पूरी होने के बाद दिनेश राय की अदालत ने चार दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया था. इसके बाद ईडी ने दोबारी सभी को रिमांड पर लेने के लिए अदालत से आग्रह किया.

Undefined
Jharkhand army land scam case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल 10
किन लोगों किया गया था गिरफ्तार

ईडी ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनमें भानु प्रताप, प्रदीप बागची, अफसर अली, तलहा खान, फैयाज खान, सद्दाम हुसैन और इम्तियाज अहमद शामिल हैं.

Undefined
Jharkhand army land scam case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल 11
Undefined
Jharkhand army land scam case: सभी 7 आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, 6 फिर भेजे गए रिमांड पर, एक को जेल 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें