मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी से मांग सकते हैं समय, जमीन खरीद बिक्री मामले में होनी है पूछताछ

भानु प्रताप के खिलाफ सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जमीन खरीद-बिक्री के मामले सीएम हेमंत सोरेन को समन भेज कर पूछताछ के लिए 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2023 10:40 AM

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए 14 अगस्त की तिथि निर्धारित की है. हालांकि, मुख्यमंत्री इडी से समय बढ़ाने की मांग करेंगे. समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री की ओर से समय मांगे जाने से संबंधित कोई पत्र इडी को नहीं भेजा गया था. उनके द्वारा 14 अगस्त को ही पत्र भेज कर अपनी व्यस्तता का उल्लेख करते हुए समय मांगे जाने की संभावना जतायी जा रही है.

इडी ने बडगाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के खिलाफ सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जमीन खरीद-बिक्री के मामले उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया है. सदर थाने में इडी द्वारा साझा की गयी सूचना के आलोक में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version