प्रमंडल आयुक्त का राजस्व और भूमि सुधार विभाग को पत्र, छवि रंजन पर लगे आरोपों की जांच के लिए हो कमेटी का गठन
प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने विभाग को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि समाचार पत्रों से पता चल रहा है कि इन मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी भी कार्रवाई कर रही है
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की एक टीम बना कर रांची के पूर्व उपायुक्त पर लगे आरोपों की जांच कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने विभाग को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि समाचार पत्रों से पता चल रहा है कि इन मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी भी कार्रवाई कर रही है. ऐसे में बेहतर यह होता कि विभाग के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में जांच दल का गठन कर इसमें रांची के उपायुक्त को शामिल करते हुए जांच करायी जाती.
ज्ञात हो कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के खिलाफ मिले शिकायत पत्र के आधार पर राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने 28 मई 2023 को पूरे मामले की जांच कर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी थी. इसके अलावा पूर्व में उनके खिलाफ जो आरोप लगे थे, उसकी जांच तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने करायी थी.
जांच प्रतिवेदन से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है. कहा गया है कि वर्तमान में यह मामला लोकायुक्त कार्यालय में प्रक्रियाधीन है. मामला भूमि से जुड़ा है. सेना की जमीन की बिक्री से लेकर नामकुम में खासमहाल भूमि के निबंधन के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की भूमिका की जांच चल रही है.