15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड जमीन घोटाला: कर्मचारी भानु प्रताप के घर से ईडी को मिली थी डायरी, मिला पैसों के लेन देन का पूरा ब्योरा

कर्मचारी भानु प्रताप के घर से बड़गाईं अंचल की जमीन से संबंधित वॉल्यूम नंबर-6, वॉल्यूम नंबर-7, वॉल्यूम नंबर-8, नया बड़गाईं, पुराना बड़गांव के दस्तावेज, जिला भू-अर्जन कार्यालय सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को बड़गााईं अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप के घर छापामारी के दौरान एक डायरी मिली थी. इसमें जमीन के मामले में पैसों के लेन-देन का हिसाब और पैसे देनेवाले का नाम लिखा है. कर्मचारी ने यह पैसा रजिस्टर-2 में बदलाव कर संबंधित लोगों का नाम जोड़ने के लिए लिया है.

इडी की टीम ने 13 अप्रैल को छवि रंजन सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. कर्मचारी भानु प्रताप घर से छापामारी के दौरान डायरी, अंचल कार्यालय की जमीन से संबंधित सरकारी दस्तावेज और नकद 3.97 लाख मिले थे. कर्मचारी के घर से बड़गाईं अंचल की जमीन से संबंधित वॉल्यूम नंबर-6, वॉल्यूम नंबर-7, वॉल्यूम नंबर-8, नया बड़गाईं, पुराना बड़गांव के दस्तावेज, जिला भू-अर्जन कार्यालय सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं.

वॉल्यूम नंबर-6 में अंचल के खाता नंबर-134 से 153 की जमीन के मूल दस्तावेज हैं. कर्मचारी के घर से मिले पुराना बड़गाईं से संबंधित दस्तावेज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इसमें कहीं-कहीं नये पन्ने जोड़े गये हैं. कर्मचारी के घर से जब्त किये गये वॉल्यूम में अलग-अलग क्षेत्रों की जमीन से संबंधित मूल दस्तावेज हैं. इडी ने कर्मचारी के घर से मिले दस्तावेज की प्रारंभिक जांच में जमीन के दस्तावेज में बड़े पैमाने पर कांट-छांट कर और कई लोगों का नाम मिटा कर दूसरे लोगों का नाम लिखे जाने का मामला पकड़ा है.

कुछ मामले ऐसे भी पाये गये हैं कि जमीन से संबंधित रजिस्टर-2 में जिस आदमी के नाम की इंट्री नहीं है, उसका नाम वेबसाइट पर जमीन से संबंधित ब्योरे में दर्ज कर दिया गया है. दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री मामले में जारी जांच के दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी जमीन हड़पे जाने की शिकायत की है. साथ ही इससे संबंधित दस्तावेज भी इडी कार्यालय में जमा किये हैं. हालांकि, अब भी बहुत से लोगों को अपने साथ हुई जालसाजी की जानकारी नहीं मिल सकी है. क्योंकि जमीन के दस्तावेज में कुछ छेड़छाड़ हाल ही में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें