Land Scam: कांके सीओ ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए झारभूमि पोर्टल से मिटाया रिकॉर्ड, ईडी ने अदालत को सौंपा साक्ष्य

Land Scam: कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम पर ईडी ने जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. उनके सहयोग से ही कमलेश ने फर्जी कागज के जरिये नन सेलेबल जमीन बेची.

By Sameer Oraon | November 17, 2024 9:43 AM

Land Scam, रांची : कांके सीओ जय कुमार फर्जी दस्तावेजों से जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार कमलेश कुमार के लिए झारभूमि के पोर्टल से पुराना रिकॉर्ड मिटाते थे. उनके सहयोग से ही कमलेश ने फर्जी कागज के जरिये नन सेलेबल जमीन बेची. जमीन पर कब्जा करने के लिए नकली कागजात बनाये. जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की. सरकारी दस्तावेजों में भी गड़बड़ी की. इससे जुड़े संबंधित साक्ष्य प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को सौंप दिया है.

ईडी ने वर्तमान सीओ जय कुमार राम पर लगाया गंभीर आरोप

ईडी ने कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम पर मौजा खटंगा, मौजा नगड़ी, मौजा चामा, मौजा बुकरू और मौजा पतरातू में कमलेश कुमार को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि सीओ जय कुमार राम ने 21 जून 2024 को झारभूमि के ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की. सीओ ने कमलेश कुमार द्वारा जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बेची गयी जमीन के असली दस्तावेजों से संबंधित ऑनलाइन रिकॉर्ड मिटाये. साथ ही जमीन की फर्जी जमाबंदी कायम करने में सहायता पहुंचायी.

Also Read: हिंदू को बांटना चाहते हैं राहुल गांधी, हम नहीं होने देंगे, धनबाद में बोले हिमंता बिस्व सरमा

ईडी ने अदालत को सौंपे छेड़छाड़ की गयी जमीन के 4 दस्तावेज

ईडी ने अदालत को जय कुमार राम द्वारा मिटाये हुए 16 और छेड़छाड़ की गयी जमीन के चार दस्तावेज सौंपे हैं. इसमें उन्होंने बताया है कि झारभूमि के ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के लिए एक खास तकनीक का प्रयोग किया गया. यूजर आईडी कांके सीओ जयकुमार राम का ही है.

कांके अंचल के खाता संख्या 42 के कई प्लॉटों के रिकॉर्ड में की गयी है गड़बड़ी

ईडी ने जयकुमार राम पर कांके अंचल के खाता संख्या 42 में प्लॉट संख्या 1045, 1046, 1047, 1048, 1197, 1198, 1199, 1201, 1202, 1204, 1205, 1206, 1207, 1208, 1209, 1210, 1211, 1212, 1213, 1219, 1220, 1222, 1223, 1224, 1225, 1226, 1227, 1228, 1229 और 1230 के रिकॉर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांके सीओ ने झारभूमि में ओम शंकर प्रसाद, पिता स्व राधे लाल प्रसाद के नाम से कायम जमाबंदी दो दिसंबर 2021 को सुबह 10.54 बजे मिटा दी. फिर उसी दिन 2.54 बजे महावीर साहू, पिता भवानी शंकर साहू के नाम से फर्जी जमाबंदी कायम कर दी. बाद में भवानी शंकर साहू का नाम सुधारते हुए उसे भवानी शंकर साहू उर्फ गोविंद साहू भी किया. फिर 21 जून 2024 को पूरा रिकॉर्ड डिलिट कर दिया.

Also Read: Jharkhand Election 2024: JMM के पोस्टर में लोबिन हेंब्रम की तस्वीर लगाने पर बीजेपी ने काटा बवाल, पहुंची चुनाव आयोग

Next Article

Exit mobile version