16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिदीप मिश्रा ने ईडी के सामने किया बड़ा खुलासा, अब इस शख्स को भेजा जा सकता है समन

त्रिदीप मिश्रा ने पूछताछ के दौरान पहले तो उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये दस्तावेज में जालसाजी की जानकारी होने से ही इनकार किया. इसके बाद इडी के अधिकारियों ने जालसाजी के सिलसिले में भेजे गये पत्रों का उल्लेख किया.

कोलकाता स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये जमीन के दस्तावेज में जालसाजी की जानकारी मिलने के बावजूद आइजी रजिस्ट्रेशन ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा ने पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारियों को यह जानकारी दी है. एडिशन रजिस्ट्रार के बयान के आलोक में अब इडी द्वारा आइजी रजिस्ट्रेशन को समन किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. पूछताछ के बाद देर शाम एडिशनल रिजस्ट्रार को छोड़ दिया गया.

जमीन के दस्तावेज में जालसाजी के मुद्दे पर पूछताछ के लिए जारी किये गये समन के आलोक में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार मंगलवार को रांची स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए. पूछताछ के दौरान पहले तो उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये दस्तावेज में जालसाजी की जानकारी होने से ही इनकार किया. इसके बाद इडी के अधिकारियों ने जालसाजी के सिलसिले में भेजे गये पत्रों का उल्लेख किया.

इन पत्रों को देखने के बाद एडिशन रजिस्ट्रार ने जालसाजी की जानकारी होने की बात स्वीकार की. जमीन के दस्तावेज में जालसाजी की जानकारी के बाद की गयी कार्रवाई के सिलसिले से जुड़े सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने अब तक जालसाजों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने की जानकारी दी. पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दस्तावेज में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इससे संबंधित तथ्यों की जानकारी आइजी रजिस्ट्रेशन को दे दी थी. लेकिन, उन्होंने इस जालसाजी के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में जांच के दौरान इडी ने मार्च 2023 में कोलकाता स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में भी सर्वे किया था. जांच में दस्तावेज में जालसाजी करने की पुष्टि के बाद इडी ने इसकी सूचना कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय के सक्षम अधिकारियों को दी थी. इडी ने पूछताछ के दौरान त्रिदीप मिश्रा और उनके पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और संपत्ति से संबंधित जानकारी भी ली.

जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक को समन :

जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष को इडी ने समन भेजा. सेना के कब्जेवाली जमीन के दस्तावेज में जालसाजी कर प्रदीप बागची ने जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक से जमीन बेची है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में जालसाजी की पुष्टि भी हो चुकी है. इस खरीद बिक्री के मामले में रांची के तत्कालीन उपायुक्त छविरंजन से एक बार पूछताछ हो चुकी है.

एक मई को रांची के सब रजिस्ट्रार भी पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर हुए

इडी के निर्देश पर रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी एक मई को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर हुए थे. इडी ने उन्हें जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित कुछ दस्तावेज की मांग की थी. उन्होंने इडी की मांग के अनुरूप दस्तावेज जमीन घोटाले की जांच कर रहे सक्षम अधिकारी को सौंप दिया. इसके बाद इडी के अधिकारियों ने उनसे रजिस्ट्री सहित अन्य कार्यों के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों के सिलसिले में जानकारी मांगी. साथ ही यह जानना चाहा की जमीन घोटाले के सिलसिले में रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये दस्तावेज में की गयी जालसाजी के सिलसिले में कोई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है नहीं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें