Jharkhand Latest News : झारखंड में कब से शुरू हो रहा देवघर एयरपोर्ट, देवघर AIIMS को लेकर क्या है तैयारी, पढ़िए ये रिपोर्ट

Jharkhand Latest News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड चेंबर ने देवघर में क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया. इसमें चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ. कार्यक्रम में देवघर चेंबर, मधुपुर चेंबर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, महगामा चेंबर सहित संताल परगना प्रमंडल के व्यापारी व उद्यमी भी शामिल हुए़ मौके पर संताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि हमारा क्षेत्र संसाधनों से परिपूर्ण है़ पत्थर व्यवसाय यहां का नामी है. इसी माह देवघर में एयरपोर्ट चालू होगा. एम्स भी शीघ्र चालू होगा. इससे व्यापारिक गतिविधि बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2021 11:55 AM

Jharkhand Latest News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड चेंबर ने देवघर में क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया. इसमें चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ. कार्यक्रम में देवघर चेंबर, मधुपुर चेंबर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, महगामा चेंबर सहित संताल परगना प्रमंडल के व्यापारी व उद्यमी भी शामिल हुए़ मौके पर संताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि हमारा क्षेत्र संसाधनों से परिपूर्ण है़ पत्थर व्यवसाय यहां का नामी है. इसी माह देवघर में एयरपोर्ट चालू होगा. एम्स भी शीघ्र चालू होगा. इससे व्यापारिक गतिविधि बढ़ेगी.

चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि राज्य सरकार, स्टेक होल्डर्स और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की दूरदर्शी पहल से टूरिज्म और होटल उद्योग को विकसित किया जा सकता है़ केंद्र सरकार के वित्त, वाणिज्य और उद्योग तथा एमएसएमइ मंत्रालय और राज्य सरकार मिल कर गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों की तरह झारखंड के संताल परगना को स्पेशल इकोनॉमिक जोन घोषित करे. व्यापारियों ने कहा कि संताल परगना के उड़मा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक में निजी कोयला उत्खनन शीघ्र शुरू होने जा रहा है. झारखंड में देवघर एयरपोर्ट शुरू होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: झारखंड के देवीपुर एम्स में नये साल से शुरू होगी ओपीडी सेवा, पढ़िए क्या है तैयारी

केंद्र सरकार के कोयले से गैस बनाने की महत्वाकांक्षी योजना से कोयला आधारित उद्योग के क्षेत्र में क्रांतिकारी विकास होने की संभावना है. दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ क्षेत्र में एनएच के किनारे टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से भी जिले में औद्योगिक विकास संभव है़ थ्री स्टार एवं फाइव स्टार होटल की जरूरत है़ पड़ोसी जिले गिरिडीह के पारसनाथ, दुमका का मलूटी, साहेबगंज के फोसिल पार्क और बंगाल के तारापीठ को शामिल कर एक टूरिस्ट सर्किल की योजना भी संभव है.

Also Read: रांची, कोलकाता और दिल्ली के लिए देवघर से शुरू होगी विमान सेवा, इन तीन कंपनियों के प्लेन भरेंगे उड़ान

झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि झारखंड में एक नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी प्रस्तावित है़ देवघर से दुमका की ओर यदि सरकार 1000-1200 एकड़ जमीन उपलब्ध करा कर इस वर्ष प्रस्ताव देती है, तो अगले छह साल में यहां नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्लग एंड प्ले सुविधाओं के साथ बन कर तैयार हो जायेगा.

Also Read: Cyber Crime News : देवघर और दुमका से 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी

बैठक में झारखंड चेंबर के उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य सोनी मेहता, अमित किशोर, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, प्रमोद सारस्वत, ब्रजेश कुमार, शशांक भारद्वाज, रोहित पोद्दार, संताल परगना चेंबर के अध्यक्ष गोपाल कृष्णा शर्मा, गोवर्द्धन डालमिया, सुरेंद्र सिंघानिया, प्रदीप बाजला, मनोज घोष सहित कई व्यवसायी और उद्यमी उपस्थित थे़

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version