24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की मां के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी दलों के नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी दलों के नेताओं ने पीएम की मां के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता के निधन (PM Modi Mother Death) की खबर सुनकर दुख हुआ.

PM Modi Mother Death Tribute: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन (Heera Ben Death News) का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) समेत सभी दलों के नेताओं ने पीएम की मां के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी की माता के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. माता-पिता के जाने की भरपाई नहीं की जा सकती. दुख की इस घड़ी में मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी माता जी की आत्मा को शांति दें.

बाबूलाल मरांडी ने मोदी की माता जी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने लिखा, ‘मां को प्रणाम. ईश्वर से विनती है कि ऐसी मां हर युग में धरती पर आयें, जो मातृभूमि के लिए नरेंद्र मोदी जी जैसा परिवर्तनकारी युग पुरुष पैदा करें. विनम्र श्रद्धांजलि!’

बाबूलाल मरांडी ने पीएम की तारीफ की

अगले ट्वीट में श्री मरांडी ने लिखा, ‘माता की अंत्येष्टि के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल में विभिन्न रेलवे प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अफसोस जताया कि वो निजी कारणों से सबके बीच उपस्थित नहीं हो पाये. दुःख की इस घड़ी में भी अपने कर्तव्यों से विचलित न होना उनकी महानता को दर्शाता है.’

Also Read: अमेरिका में अपनी मां की कुर्बानियों को याद कर रो पड़े थे PM मोदी, दुनिया को बताया उनके संघर्षों की कहानी
पीएम की मां को बाबूलाल ने बताया महान

भाजपा विधायक दल के नेता ने एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा, ‘इतिहास में दो मां का नाम सदैव आदर से लिया जायेगा. पहला, मां जीजाबाई का, जिन्होंने वीर शिवाजी को हिंदवी स्वराज की स्थापना के लिए प्रेरित किया और दूसरी मां हीराबेन मोदी का, जिनकी प्रेरणा से महान सपूत नरेंद्र ने भारत में हिंद साम्राज्य को पुनर्स्थापित किया.’ बाबूलाल मरांडी ने एक और ट्वीट किया, ‘जिस सादगी में रहीं, उसी सादगी में जा रहीं. हे परमात्मा, इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देना. मां के जाने का दर्द सिर्फ उसका संतान ही समझ सकता है.’

बाबूलाल ने ट्वीट किया श्रीमद्भगवतगीता का श्लोक

‘नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।

न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः।।

विधि के विधान को स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कर्तव्यनिष्ठा की ये तस्वीरें निःशब्द कर देती हैं. अंतिम प्रणाम माता जी.’

अर्जुन मुंडा ने पीएम मोदी को बताया सच्चा कर्मयोगी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी की कर्तव्यनिष्ठा की भी सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दु:खद, पर देश पहले! हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के कुछ ही घंटों बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लिया. सचमुच एक सच्चे कर्मयोगी! आपके कर्म के प्रति प्रतिबद्धता से हम जैसे अनगिनत कार्यकर्ता प्रेरित और ऊर्जावान हैं.’

रघुवर दास बोले- एक पुत्र केलिए सबसे दु:खद क्षण

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘एक पुत्र के लिए सबसे दु:खद क्षण.’ उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा, ‘निष्काम कर्मयोगी. अहले सुबह अपनी पूज्य माताजी को खोने वाले प्रधानमंत्री जी ने अपने पुत्र होने का दायित्व निभाया और फिर से निकल पड़े कर्तव्यपथ पर प्रधानसेवक के रूप में. नमन है आपकी कर्तव्य पारायणता और समर्पण को.’

मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता

रघुवर दास का अगला ट्वीट है, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पूज्यनीय मां हीराबेन जी के गोलोक गमन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!’ उन्होंने फिर ट्वीट किया, ‘मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. आप जैसे कर्मयोगी पुत्र को जन्म देनेवाली दिव्यात्मा का सरल और सादा जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक बना रहेगा. मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.’

मन बहुत व्यथित है : दीपक प्रकाश

झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, ‘हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी मां हीराबेन जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. मन बहुत व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं उनके परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांतिः.’

राजेश ठाकुर बोले : दुख की घड़ी में हम सब पीएम के साथ

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्यनीय माता हीरा बेन जी के निधन की खबर से मन दुखी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं प्रधानमंत्री को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ है. ॐ शांति.’

पूरे परिवार को मेरी ओर से गहरी संवेदनाएं : सुबोध कांत सहाय

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने इन शब्दों में अपनी संवेदना व्यक्त की, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन मोदी के देहांत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. पूरे परिवार को मेरी ओर से गहरी संवेदनाएं. पुण्य आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में उचित स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.’

प्रधानमंत्री की माता जी को ईश्वर श्री चरणों में स्थान दें : बन्ना गुप्ता

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें. ॐ शांति.’

हीरा बा जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद : सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दो ट्वीट कर पीएम की मां को श्रद्धांजलि दी. लिखा, ‘काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से. आदरणीया हीरा बा.’ उन्होंने फिर लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. मैं दिवंगत माताजी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

नरेंद्र मोदी की मां के निधन की सूचना मर्माहत करने वाली : सरयू राय

झारखंड के पूर्व मंत्री एवं निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी की पूज्य मां के निधन की सूचना मर्माहत करने वाली है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें और नरेंद्र भाई सहित उनके समस्त परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों को शोक सहन की शक्ति दें.’

मां का जाना पुत्र के जीवन का सबसे बड़ा दुख : जयंत सिन्हा

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने दो ट्वीट किये. पहले ट्वीट में कहा, ‘मां का जाना एक पुत्र के जीवन का सबसे बड़ा दुख है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता जी हीरा बा जी के निधन का समाचार सुनकर आहत हूं. उनका सादगीपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणा है. इस दु:खद घड़ी में देशवासियों की संवेदनाएं पीएम व उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं पीएम व उनके परिवार को यह दुख सहन करने हेतु संबल प्रदान करें. ॐ शांति!’

मां को खोने का दुख संसार का सबसे बड़ा दुख : डॉ निशिकांत दुबे

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी पीएम की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के निधन की दुःखद सूचना मिली. बाबा आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. किसी भी मां के लिए गौरव कि उनका बेटा देश की आन, बान और शान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है, जिसे खोने का दुख निस्संदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है.’

डॉ निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर डाली कविता

बहुत याद आयेगी मां,

मैं हूं कौन बताया था मां ने.

वो हाथों से खिलाती थी मुझको,

कभी लोरियां भी सुनाती थी मुझको.

वह नन्हें से पैर चलाती थी मुझको,

कभी दूर जाकर बुलाती थी मुझको.

बहुत याद आएगी मां.

सांसद संजय सेठ बोले : वो साक्षात देवी थीं 

रांची के सांसद संजय सेठ ने हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’ जैसा जीवन सार देने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता जी गोलोकवासी हो गयीं. वो साक्षात देवी थीं, जिन्होंने देशसेवा के लिए नरेंद्र मोदी जैसा यशस्वी पुत्र दिया. ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पूज्य माता जी का निधन 100 वर्षों से जल रहे उस दीप के बुझने के जैसा है, जो आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को लगातार प्रकाश बनकर राह दिखाता रहा. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें