राजनेताओं से लेकर बड़े अफसरों के बीच विनय सिंह की गहरी पैठ है. विनय सिंह नेक्सजेन ग्रुप के मालिक हैं. वह ऑटोमोबाइल सेक्टर में लंबे समय से काम कर रहे हैं. उनके रांची और बेगूसराय में महिंद्रा शोरूम और रांची में ही टाटा मोटर्स के शोरूम हैं. विनय सिंह के यहां छापेमारी करने इडी की टीम पहले मेन रोड स्थित ब्लेयर अपार्टमेंट पहुंचीं, लेकिन यहां पर गार्ड ने बताया कि वह अब यहां नहीं रहते हैं. इसके बाद टीम यहां से अनंतपुर स्थित निवास पर गयी. छापेमारी के दौरान फोर्स बाहर खड़ी थी.
डिबडीह पुल के निकट श्री राणी सती प्लाइ एंड डेकोर नाम से बड़ा शोरूम श्रवण जालान का है. परिवार में श्रवण जालान सबसे छोटे हैं. वहीं दोनों भाई के पास जालान रोड और मारवाड़ी ब्वॉयज कॉलेज के पास टिंबर है.
गिरिडीह से भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवास पर बुधवार को इडी ने छापेमारी की. गिरिडीह के मकतपुर स्थित डॉक्टर्स गली में उनके आवास पर टीम सुबह लगभग 5.30 बजे पहुंची. इडी की टीम चार वाहनों से पहुंची थी. सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने पूर्व विधायक व उनके पुत्र वैभव शाहाबादी से पूछताछ की. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी. हालांकि कार्रवाई के दौरान परिजनों का मोबाइल बजता रहा. दोनों से पूछताछ के बाद अधिकारियों ने शाहाबादी के भतीजे नीरज कुमार शाहाबादी की खोज की, लेकिन वह बाहर थे. नीरज शाहाबादी शराब के व्यवसाय से जुड़े रहे हैं, इसलिए इडी उनसे पूछताछ करना चाहती थी. देर शाम तक कार्रवाई जारी थी.