28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की शराब दुकानों के बाहर लगेंगे CCTV कैमरे, MRP से अधिक कीमत लेने पर भी लगी रोक

विभागीय सचिव ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में तय दर से अधिक राशि नहीं ली जाये, इसे हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके लिए दुकानों के बाहर कीमत से संबंधित डिस्पले बोर्ड लगाने को कहा गया.

प्रमुख संवाददाता, रांची

राज्य में खुदरा शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिससे की दुकानों में शराब बिक्री की निगरानी हो सके. इसके लिए जल्द आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. यह निर्देश उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय चौबे ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान दी. खुदरा शराब दुकानों में कार्यरत कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके लिए प्लेसमेंट एजेंसी को सख्त निर्देश दिये गये. समय पर मानदेय नहीं मिलने से कर्मियों के द्वारा गड़बड़ी करने की संभावना रहती है. एमआरपी से अधिक राशि पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया.

विभागीय सचिव ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में तय दर से अधिक राशि नहीं ली जाये, इसे हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके लिए दुकानों के बाहर कीमत से संबंधित डिस्पले बोर्ड लगाने को कहा गया. शराब की बिक्री ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. मिलावटी शराब पर रोक लगाने, मांग के अनुरूप शराब की आपूर्ति, खुदरा दुकानों से राशि वसूली करनेवाली एजेंसी द्वारा काम में शिथिलता बरतने पर उस पर दंड लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में उत्पाद आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज, संयुक्त सचिव गजेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

लक्ष्य की तुलना में 113 फीसदी मिला राजस्व

बैठक में राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि पिछले छह माह में निर्धारित राजस्व लक्ष्य की तुलना में 113 फीसदी राजस्व संग्रह हुआ है. सचिव ने इसे आगे भी बनाये रखने का निर्देश दिया. जिससे की वर्ष के अंत सौ फीसदी लक्ष्य पूरा किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें