Coronavirus Jharkhand Update : हिंदपीढ़ी से बैरिकेडिंग लांघकर भागते 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Jharkhand Live Update : झारखंड में कोरोना वायरस (डcoronavirus i45 n Jharkhand) संक्रमण के चार नये मामले सोमवार को सामने आने के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 45 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि सोमवार को रांची के हिंदपीढ़ी, और बोकारो, हजारीबाग और देवघर से संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया. इस तरह कुल संख्या 45 हो गयी है. इसके अलावा अब तक दो लोगों की मौत(coronavirus death toll in Jharkhand हुई है. झारखंड के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....

By Amitabh Kumar | April 22, 2020 4:29 AM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Live Update : झारखंड में कोरोना वायरस (डcoronavirus i45 n Jharkhand) संक्रमण के चार नये मामले सोमवार को सामने आने के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 45 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि सोमवार को रांची के हिंदपीढ़ी, और बोकारो, हजारीबाग और देवघर से संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया. इस तरह कुल संख्या 45 हो गयी है. इसके अलावा अब तक दो लोगों की मौत(coronavirus death toll in Jharkhand हुई है. झारखंड के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

क्वारेंटाइन पूरा कर काम पर लौटेंगे रिम्स के स्वास्थ्यकर्मी, किया जायेगा सम्मानित 

बुधवार 22 अप्रैल को अपना क्वारेंटाइन पूरा कर रिम्स के फर्स्ट बैच के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और पांच सिस्टर काम पर लौटेंगे. इन सभी ने (7+14 दिन) कुल 21 दिन का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है और इसके बाद वे फिर से सेवा देने रिम्स आ रहे हैं. ऐसे में इन्हें जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन और रिम्स प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

कोरोना पॉजिटिव महिला को डोरंडा कब्रिस्तान में दफनाया गया

रांची : कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना संक्रमित रही मृतक महिला के शव को डोरंडा कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस दौरान डोरंडा राजेंद्र चौक पहुंचने वाले सभी रास्तों को प्रशासन ने बंद कर दिया था. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, एसडीओ लोकेश मिश्र, हटिया एएसपी विनीत कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

हिंदपीढ़ी से बैरिकेडिंग लांघकर भागते 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

रांची : हिंदपीढ़ी क्षेत्र से बैरिकेडिंग लांघकर हरमू की ओर भागने की कोशिश कर रहे चार लोगों को अरगोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हिंदपीढ़ी और अरगोड़ा की सीमा पर मौजूद सब्जी मंडी के पीछे कुछ लोगों द्वारा बैरिकेडिंग लांघकर आने की कोशिश करने की सूचना मिली थी.

श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कर्मचारियों के बीच बांटे रूमाल 

नेपाल हाउस स्थित झारखंड मंत्रालय में सचिवालय कर्मियों एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के बीच Covid-19 के संक्रमण से बचाव के लिए श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रूमाल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि इसे मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

देवघर का गमहरीया गांव सील

कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद देवघर के गमहरीया गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. देवघर के डीसी ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गमहरिया गाँव को सील करते हुए नो एंट्री जोन घोषित किया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

युवक की मौत

रांची बरियातू के लेकव्यू हॉस्पिटल के तीसरे तल्ले से कूदे युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि युवक क्वारेंटाइन में था, जिसके बाद आज सुबह ही उसने तीसरे मंजिल से छलांग लगा दिया.

देवघर एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

देवघर एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने नागरिक के पास से छह पासपोर्ट बरामद किया है. देवघर पुलिस ने बताया कि पकड़े गये नागरिक गतिविधि संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया. नागरिक को अभी क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

एसके गैस एजेंसी ने अपने वेंडर को दिया पीपीई किट

रांची के बरियातू स्थित एसके गैस एजेंसी ने अपने वेंडर को पीपीई किट प्रदान किया है. कोरोनावायरस के खतरे के बीच गैस वेंडर सभी घरों में गेस पहुंचाते हैं. एजेंसी ने वेंडरों को कोरोना से बचाने के लिए यह पहल की है.

रांची में हेल्पलाइन नंबर जारी

रांची जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और सहायता के लिए डॉक्टरों की सूची जारी की है. इस सूची में डॉक्टरों का मोबाइल नंबर दिया गया है. लोग इस नंबर पर फोन कर मेडिकल सहायता ले सकते हैं.

जामताड़ा में बाहरी लोगों को घुसने पर बैन

जामताड़ा में लॉकडाउन के मद्देनजर बाहरी लोगों के घुसने पर बैन लगा दिया गया है. जामताड़ा के उपायुक्त ने ट्वीट कर बताया कि अगर जिले में कोई भी बाहरी घुसा तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

क्वारेंटाइन से युवक ने लगायी छलांग

लेकव्यू अस्पताल में क्वारेंटाइन में रखें एक व्यक्ति ने छलांग लगायी है. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि युवक हुडरू गॉव का है.

रांची में कोरोना से एक और मौत

झारखंड की राजधानी रांची में हिंदपीढ़ी इलाके की एक महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गयी और इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने संक्रमण से महिला की मौत की पुष्टि की है. महिला को गुर्दे से जुड़ी बीमारी भी थी. कुछ दिन पहले इस महिला के पति की मौत हुई थी. इससे पूर्व बोकारो में कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 45 है जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और मलेशियाई मूल की एक महिला समेत चार लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

गुमला में ड्रोन से निगरानी

गुमला में लॉकडाउन में ढील के बाद प्रशासन सख्त हो गयी है. बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जिला प्रशासन ड्रोन के जरिए नजर बनाए हुई है. गुमला डीसी ने ट्वीट कर बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है..

लॉकडाउन में 12 लाख लोगों को भोजन करा रही सरकार- CM

कोरोनावायरस के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन में कोई भूखे नहीं रहे, इसके राज्य लिए दीदी किचन योजना शुरू की गयी है. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य में 6628 मुख्यमंत्री दीदी किचन, पुलिस थानों में कम्यूनिटी किचन एवं सीएम किचन माध्यम से हर रोज़ 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

फंसे हुए मजदूरों के लिए सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश

राज्य सरकार ने फंसे हुए मजदूरों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. दिशा निर्देश के अनुसार जो भी व्यक्ति जहां पर है, वहीं पर लॉकडाउन में रहे. साथ ही उनका भोजन वहां की लोकल ऑथोरिटी उपलब्ध करायेगी. इसके अलावा उनके रहने के लिए लोकल शेल्टर की भी व्यवस्था ऑथोरिटी ही करेगी.

लॉकडाउन में दिल्ली में पुत्र के फंसे होने पर दुखी पिता ने खाया विषाक्त पदार्थ

दिल्ली में लॉकडाउन में पुत्र के फंसे होने के कारण दुखी 55 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार का विषाक्त पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की गांव निवासी 55 वर्षीय सुकरा उरांव ने पुत्र के वियोग में आज कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि सुकरा का 25 वर्षीय पुत्र मनोज उरांव इस वैश्विक महामारी के कारण देश व्यापी लॉकडाउन दिल्ली में फंस गया है.

कोविड-19 को लेकर सरकार उठा रहे हैं सभी एहतियाती कदम: सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन में आज से बेहद कड़ी शर्तों के साथ कुछ जरुरी सेवाओं में छूट दी जा रही है लेकिन सरकार संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है. मुख्यमंत्री ने यहां मंत्रालय में लॉकडाउन को लेकर वित्त, वाणिज्य कर एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही.

Exit mobile version