13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गोड्डा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न

Jharkhand Breaking News Updates:  गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष
Jharkhand breaking news updates: गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष 1

गोड्डा (निरभ किशोर) : गोड्डा जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर बेबी देवी निर्वाचित हुई. इसने गोड्डा पश्चिमी से जीत हासिल करने वाली रंजना सिंह को पराजित किया. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर महगामा दक्षिणी से जीत हासिल करने वाली अन्नू कुमारी ने ठाकुरगंगटी के सदस्य निरंजन पोददार को दो मतों से शिकस्त दी है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों को 13-13 वोट मिले. निर्वाचित होने के बाद रथ पर सवार होकर जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य पोउैयाहाट के राघवेंद्र सिंह, मेहरमा के बेलबडडा से जिप सदस्य के पति अरूण राम, भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती के साथ-साथ पोडैयाहाट के प्रमुख पद में हारने वाली भाजपा सदस्य सह दिशा सदस्य बेला बसंत बेसरा ने खुशी व्यक्त किया.

झारखंड सरकार ने ATF पर वैट घटाए

रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए विमान ईंधन (Aviation Turbine Fuel- ATF) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) 20 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत कर दिया है. राज्य सरकार ने झारखंड मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2005 की अनुसूची-2 भाग-ई के क्रमांक एक को संशोधित कर विमान ईंधन पर कर की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने का निर्णय किया है. यह अधिसूचना राजपत्र में इसके प्रकाशन की तिथि से प्रभावी होगी. इस फैसले से राज्य में हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है. साथ ही राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने की संभावना बढ़ी है.

झारखंड हाईकोर्ट में 24 जून को होगी सुनवाई

रांची : रांची के जगन्नाथपुर रथयात्रा मेला से संबंधित दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में अब 24 जून को सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन एवं न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस मामले की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 24 जून को निर्धारित की है.

हजारीबाग के बरही प्रखंड प्रमुख बने मनोज रजक और उप प्रमुख देवलाल

बरही (जावेद इस्लाम): हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव बुधवार को संपन्न हुअा. प्रमुख पद पर मनोज रजक निर्वाचित घोषित किये गये. उन्हें 15 पंचायत समिति सदस्यों के वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुजीता कुमारी को 10 वोट मिले. प्रखंड प्रमुख के तीसरे उम्मीदवार गरिधारी लाल यादव को एक भी वोट नही मिला. वहीं, एक वोट रद्द घोषित किया गया. इसके अलावा उपप्रमुख पद पर देवलाल कुशवाहा निर्वाचित घोषित हुए. उन्हें कड़े संघर्ष में 13 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बसंती देवी को 12 वोट मिले. एक वोट रद्द घोषित किया गया. उपप्रमुख के पद पर दो ही उम्मीदवार थे.

11 से अधिक नक्सली वारदातों में शामिल TSPC के एरिया कमांडर राजकुमार गिरफ्तार

पलामू : पलामू में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थल गांव से प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर राजकुमार गंजू उर्फ गिरेंद्र उर्फ नीतीश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली पलामू के विभिन्न इलाकों में 11 से अधिक नक्सली हमले का आरोपी है. एसपी अभियान बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं, मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि राजकुमार कई मामलों का आरोपी रहा है.

गिरिडीह के पसनौर पुल पर कार और बाइक के बीच टक्कर

गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : जिले के गावां थाना क्षेत्र स्थित पसनौर पुल पर कार और बाइक के सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में एंबुलेंस के माध्यम से चार घायलों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो बच्चे समेत एक युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान एक घायल युवक को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी गोखुल यादव (30 वर्ष) पिता हरी यादव, श्रीराम यादव (28 वर्ष) पिता भुनेश्वर यादव तथा गोखुल यादव के दो बच्चे बेबी कुमारी (10 वर्ष) और पुत्र जीवन कुमार (8 वर्ष) चारों बाइक पर सवार होकर बरवाडीह से बासोडीह जा रहे थे. इसी दौरान पसनौर पुल पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर हो गई. इस घटना में गोखुल यादव की मौत हो गई एवं श्रीराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल श्रीराम यादव का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.

- रामगढ़ जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर रीता देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रीता देवी को प्रमाण पत्र दिया.

पूनम देवी बनीं लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष

Jharkhand Breaking News Updates:  गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष
Jharkhand breaking news updates: गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष 2

लातेहार (सीपी सिंह) : लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पूनम देवी निर्वाचित हुई. वहीं, अनीता देवी उपाध्यक्ष पर विजयी हुई है. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए पूनम देवी तथा विनोद उरांव उम्मीदवार थे. समाहरणालय सभागार में हुए मतदान में पूनम देवी को आठ तथा विनोद उरांव को सात मत प्राप्त हुए. दूसरी ओर, उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अनीता देवी को आठ वोट मिले, वहीं प्रतिम देवी को सात वोट प्राप्त हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह लातेहार डीसी अबू इमरान ने लातेहार जिले की नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और उपाध्यक्ष अनीता देवी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया.

- रामगढ़ जिला परिषद की अध्यक्ष पद पर सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई.

शारदा देवी बनीं धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष

Jharkhand Breaking News Updates:  गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष
Jharkhand breaking news updates: गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बनीं बेबी देवी, अन्नू कुमारी उपाध्यक्ष 3

धनबाद : जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में शारदा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुर्ह. इस चुनाव में किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा. समाहरणालय परिसर में हुई चुनावी प्रक्रिया में इस दौरान पांच सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. डीसी संदीप सिंह ने नये अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वर्तमान में शारदा सिंह के पति शेखर सिंह बीजेपी महुदा मंडल के अध्यक्ष हैं.

सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का पुनः आदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का पुनः आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लाखों लोगों को योजना से जोड़ा जा चुका है. सभी उपायुक्त कृपया सुनिश्चित करें कोई जरूरतमंद पेंशन से वंचित न रह जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें