झारखंड में ट्रेन से कटकर युवक की आत्महत्या का Video सोशल मीडिया में हुआ Viral

Jharkhand Me Suicide Ka LIVE Video Viral: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 5 सेकेंड के वीडियो में युवक को विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की ओर बढ़ते देखा जा रहा है. रेलवे लाइन के आसपास खड़े लोगों ने ही शायद यह वीडियो बनाया है.

By Mithilesh Jha | November 27, 2022 1:50 PM

झारखंड में ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. 5 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक रांची-लोहरदगा ट्रेन की विपरीत दिशा से रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है. ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, लेकिन युवक आगे बढ़ता गया. रेलवे लाइन के आसपास खड़े कुछ लोगों ने भी आवाज लगायी, लेकिन युवक रुका नहीं.

5 सेकेंड के वीडियो में कैद हुआ आत्महत्या का दृश्य

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 5 सेकेंड के वीडियो में इस युवक को बेखौफ विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की ओर बढ़ते देखा जा रहा है. रेलवे लाइन के आसपास खड़े लोगों ने ही संभवत: यह वीडियो बनाया है. हालांकि, 5 सेकेंड के वीडियो में युवक की मौत का दृश्य कैद नहीं है. लेकिन, रेलवे लाइन पर एक युवक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. उसकी पहचान पिंटू कुमार (19) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम जरसंद मंडल है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News: रांची-लोहरदगा ट्रेन का टाइम टेबल बदला, अब सुबह 4.30 के बजाय खुलेगी इतने बजे

लोहरदगा-इसगांव के बीच हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि रांची से लोहरदगा जा रही आरएल-5 की चपेट में आने से लोहरदगा एवं इसगांव के बीच भटखिजरी के पास पिंटू की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए भटखिजरी में रुकी. जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को लोहरदगा के लिए रवाना कर दिया गया. रेलवे पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

भटखिजरी गांव के लोगों ने बनाया वीडियो

कहा जा रहा है कि भटखिजरी गांव के पास मौजूद ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया है. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रेन की तरफ बढ़ रहे युवक को बचाने की ग्रामीणों ने काफी कोशिश की. लोग उन्हें बचाने के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. आखिरकार ट्रेन ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version