Loading election data...

झारखंड में स्थानीय विस्थापितों को एक करोड़ रुपये तक का मिल सकेगा कॉन्ट्रैक्ट,CM हेमंत सोरेन की पहल लाई रंग

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला मंत्री से कहा था कि एक करोड़ तक का ठेका स्थानीय लोगों को देने की योजना बने. समिति के गठन के बाद स्थानीय विस्थापितों को कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 4:21 PM
an image

Jharkhand News: कोल इंडिया द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि से विस्थापित स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब इन्हें एक करोड़ रुपये तक का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला मंत्री से कहा था कि एक करोड़ तक का ठेका स्थानीय लोगों को देने की योजना बने. समिति के गठन के बाद स्थानीय विस्थापितों को कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश हुई है.

केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने दी सहमति

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच नवंबर 2021 में हुई बैठक का प्रतिफल है कि कोल इंडिया द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि से विस्थापित स्थानीय लोगों को अब एक करोड़ रुपये तक का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. इससे विस्थापितों की आर्थिक आजीविका को मजबूत आधार मिल सकेगा.

Also Read: Jharkhand News: प्रेम प्रसंग में हत्या के दोषी को झारखंड के गुमला की अदालत ने सुनायी उम्रकैद की सजा
मुख्यमंत्री ने रखा था सरकार का पक्ष

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला मंत्री से कहा था कि एक करोड़ तक का ठेका स्थानीय लोगों को देने की योजना बने. इसके बाद समिति का गठन हुआ और स्थानीय विस्थापितों को कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश हुई है.

Also Read: झारखंड के दुमका में रांची के दीप श्रीवास्तव की हत्या, ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में थे क्लर्क
इन कार्यों में मिलेगी प्राथमिकता

कोयला परिवहन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कोयले की लोडिंग एवं परिवहन कार्य सिविल कार्य के तहत अकुशल कार्यबल की व्यवस्था करना, साफ-सफाई, रखरखाव, बागवानी कार्य समेत अन्य कार्य. कोल इंडिया द्वारा स्थानीय लोगों से वाहन किराया पर लेने को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की महिलाओं को सौगात, महिला सशक्तीकरण के लिए इन पर रहा फोकस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version