Jharkhand Lockdown Guidelines Update : आज ही खरीद लें दूध और खाने-पीने का सारा सामान, कल सब कुछ बंद, सिर्फ इन दुकानों को ही खुलने की है अनुमति
बंद के दौरान खनन, निर्माण, औद्योगिक प्रतिष्ठान और कृषि से जुड़े कार्य पर भी कोई रोक नहीं है. लेकिन, इनसे जुड़ी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी. इसलिए अगर उक्त चीजों से जुड़ी सामग्री की जरूरत रविवार को होगी, तो उसकी खरीदारी भी शनिवार को करनी होगी.
Sunday Lockdown In Jharkhand रांची : अगर आपके घर में दूध, सब्जी, फल, अनाज सहित अन्य सामान की जरूरत है, तो वह शनिवार शाम चार बजे से पहले ही खरीद लें. क्योंकि शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक दवा दुकानों को छोड़ कर शेष सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी. हां! अगर दूध या सब्जी विक्रेता आपके घर तक पहुंचाने वाले होंगे, तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि बंद के दौरान मूवमेंट पर किसी तरह की रोक नहीं है. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील की है.
बंद के दौरान खनन, निर्माण, औद्योगिक प्रतिष्ठान और कृषि से जुड़े कार्य पर भी कोई रोक नहीं है. लेकिन, इनसे जुड़ी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी. इसलिए अगर उक्त चीजों से जुड़ी सामग्री की जरूरत रविवार को होगी, तो उसकी खरीदारी भी शनिवार को करनी होगी.
बंद के दौरान सरकार के निर्देशों का पालन हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. निर्देशों का उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई होगी. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत दुकानें प्रति दिन शाम चार बजे तक ही खोली जानी है. ऐसे में सिर्फ रविवार को दुकानें बंद रहेंगी. सोमवार सुबह छह बजे के बाद सारी दुकानें खुल जायेंगी. सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में कपड़ा, ज्वेलरी, जूता-चप्प्ल व कॉस्मेटिक की दुकानें नहीं खुलेंगी.
प्रशासन का निर्देश :
शनिवार शाम चार बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी सभी दुकानें
खनन, निर्माण, औद्योगिक प्रतिष्ठान और कृषि कार्य पर रोक नहीं, पर इनसे जुड़ी दुकानें रहेंगी बंद
प्रशासन की अपील : मूवमेंट पर कोई रोक नहीं, लेकिन कोरोना को रोकने में करें सहयोग, बेवजह न निकलें
बंद से सिर्फ इनको है छूट
मेडिकल शॉप, डाग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, रसोई गैस, रेस्तरां से होम डिलिवरी की छूट, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, हाइवे पर ढाबा और मालवाहक वाहनों को छूट.
Posted By : Sameer Oraon