रांची पुलिस ने कार चालक को रोका तो मजिस्ट्रेट बताकर दिखाने लगा धौंस, जानें फिर पुलिस ने उसके साथ क्या किया

जब ट्रैफिक पुलिस ने प्रमाण मांगा, तब वह प्रमाण नहीं दे पाया. उसकी कार के आगे नंबर प्लेट के ऊपर सेंट्रल मेंबर, झारखंड स्टेट एसोसिएशन आॅफ घासी सोसाइटी लिखा हुआ था. जब वह समझ गया कि पुलिस अब उस पर कार्रवाई करेगी, तब उसने भागने का प्रयास किया. इस क्रम में एक स्कूटी को धक्का मार दिया. इस धक्के से स्कूटी सवार बाल-बाल बचा. इसके बाद पुलिस ने बगैर लाइसेंस और पाबंदी के बाद भी किसी संस्था का बोर्ड लगाने समेत ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने को लेकर उक्त व्यक्ति पर 5650 रुपये का जुर्माना लगाया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2021 9:26 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदी के दौरान बिना वजह निकले कार (जेएच-01सीजेड-5527) सवार को जब पुलिस ने रोका, तो कार सवार ने खुद को मजिस्ट्रेट कह पुलिस को ही धौंस दिखाना शुरू कर दिया. घटना शुक्रवार की दोपहर जेल चौक के पास घटी. सुतियांबे निवासी सुदर्शन नायक नामक व्यक्ति कार से जा रहा था. जब पुलिस ने उससे निकलने का कारण पूछा, तो वह खुद को मजिस्ट्रेट बताने लगा और पुलिस पर धौंस दिखाने लगा़

जब ट्रैफिक पुलिस ने प्रमाण मांगा, तब वह प्रमाण नहीं दे पाया. उसकी कार के आगे नंबर प्लेट के ऊपर सेंट्रल मेंबर, झारखंड स्टेट एसोसिएशन आॅफ घासी सोसाइटी लिखा हुआ था. जब वह समझ गया कि पुलिस अब उस पर कार्रवाई करेगी, तब उसने भागने का प्रयास किया. इस क्रम में एक स्कूटी को धक्का मार दिया. इस धक्के से स्कूटी सवार बाल-बाल बचा. इसके बाद पुलिस ने बगैर लाइसेंस और पाबंदी के बाद भी किसी संस्था का बोर्ड लगाने समेत ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने को लेकर उक्त व्यक्ति पर 5650 रुपये का जुर्माना लगाया़

कांटाटोली में ट्रैफिक पुलिस से उलझा:

इधर, कांटाटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बगैर किसी काम के निकले सामलौंग लाेआडीह निवासी मो लियाकत हुसैन को रोका, तो वह पुलिस से ही उलझ गया़ यहां काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ़ .

जागरूकता अभियान चला:

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एएसपी कोतवाली मुकेश कुमार लुनायत और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने पिस्का मोड़, रातू रोड के कई इलाके में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version