पंजाबी हिंदू बिरादरी ने शुक्रवार को लोहड़ी का त्योहार मनाया. ओवरब्रिज के नीचे लाला लाजपत राय पथ पर स्थित पंजाबी भवन के सामने लकड़ी इकट्ठा की गयी. लोहड़ी जलायी गयी. भांगड़ा की धूम रही. जमकर आतिशबाजी हुई. सांसद संजय सेठ, महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह भी जमकर थिरके. मौके पर अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव सुधीर उग्गल, प्रवक्ता अरुण चावला, बबीता खन्ना, ज्योति चावला, मीनू मेहरा, विनोद माकन आदि मौजूद थे.
रांची नागरिक समिति ने बड़ालाल स्ट्रीट अपर बाजार के मुहाने पर लोहड़ी प्रज्ज्वलित की. अग्नि परिक्रमा की. मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, भाजपा प्रवक्ता प्रेम मित्तल, झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अरुण बुधिया, पवन शर्मा आदि मौजूद थे. समारोह से पहले अशोक नागपाल को श्रद्धांजलि दी गयी.
बहावलपुरी पंजाबी समाज ने शुक्रवार को सांझी लोहड़ी सेलिब्रेट किया. कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में गुरुद्वारा मंदिर चौक के समीप लोहड़ी प्रज्ज्वलित की गयी. अग्नि की परिक्रमा करने के साथ लोगों ने एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी. महिलाओं ने सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन विचारा… जैसे गीत गाये. ढोल की थाप पर गिद्दा किया.
इस अवसर पर मुखी राधेश्याम किंगर, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, मनोहर लाल जसूजा, केसर पपनेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, गोपाल दास सरदाना, नारायण दास अरोड़ा, भगवान सिंह बेदी, ओमप्रकाश बरेजा, प्रो मनोहर लाल मिढ़ा, वेदप्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, अंचल किंगर, किशोर पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, मुकेश बजाज, आशीष दुआ, प्रमोद चुचरा, अमरजीत बेदी, महेश कुक्कड़, राकेश बरेजा, कामराज खत्री, सोनू पपनेजा, मोहन खीरबाट, जितेंद्र मुंजाल, कमलेश मिढ़ा, बिमला किंगर, गीता कटारिया, रवि सोनी, मनीषा मिढ़ा, शीतल मुंजाल आदि थे.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस अवसर पर भूषित सरदाना, वंशिता अरोड़ा, अनिशा अरोड़ा, ऐश्वर्या तलेजा को राहुल-निखिल एकेडमिक अवार्ड दिया गया. डॉ सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष ललित किंगर और सचिव अश्विनी सुखीजा ने लोहड़ी की शुभकामनाएं दी.