हटिया विधानसभा के 11 मतदान केंद्रों का नाम बदला, यहां देखें पूरी सूची

हटिया विधानसभा के 11 मतदान केंद्रों का नाम बदला. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है.

By Sameer Oraon | March 23, 2024 2:05 PM

हटिया विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों के भवन के नाम परिवर्तित किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची राहुल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हटिया ने कुल 11 केंद्रों के भवन के नाम संबंधी प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया था. जिसे निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका के कंडिका 2.11 के अनुसार स्वीकृति प्रदान की गयी है.

इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्र में आम जनता के बीच इसका प्रचार प्रसार करें. इसके अलावा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य दलों बीएलओ एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध भी किया गया है.

Also Read : रांची : शुगर कुस्माकर चूर्ण की निर्माता कंपनी की पहचान के लिए बंगाल ड्रग कंट्रोलर को भेजा गया पत्र

इन मतदान केंद्रों की संख्या व नाम किया गया है परिवर्तित

275- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली, कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-1
कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-1

276 क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली, कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-2
276 कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-2

277- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-3

(परिवर्तित) 277-कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-3

(पूर्व) 278- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-4
(परिवर्तित) 278-कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-4

(पूर्व) 282-सामुदायिक भवन, लेजर मरचा, पुन्दाग रोड
(परिवर्तित) 282- विवाह मण्डप, अरगोड़ा, लेजर मरचा, कमरा नंबर-1

(पूर्व) 283-सामुदायिक भवन, लेजर मरचा, पुन्दाग रोड
(परिवर्तित) 283- विवाह मण्डप, अरगोड़ा, लेजर मरचा, कमरा नंबर-2

(पूर्व) 246- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-1
(परिवर्तित) 246-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-9

(पूर्व) 247- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-2
(परिवर्तित) 247-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-10

(पूर्व) 248- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-3
(परिवर्तित) 248-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-11

(पूर्व) 249- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-4
(परिवर्तित) 249-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-12

(पूर्व) 250- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-5
(परिवर्तित) 250-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-13

Next Article

Exit mobile version