झारखंड भाजपा से हर लोकसभा सीट के लिए भेजे जायेंगे तीन नाम, राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा

रविवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन व चुनावी समीकरण पर चर्चा हुई. वहीं 21 मार्च को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2024 11:22 AM

रांची : भाजपा प्रदेश नेतृत्व लोकसभा चुनाव के लिए हर संसदीय क्षेत्र से तीन-तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगा. लोकसभावार प्रभारी, संयोजक व जिलाध्यक्षों से भी फीड बैक लिया जायेगा. इसके साथ चुनाव समिति के सदस्य भी नाम देंगे. विभिन्न लोकसभा से आने वाले नामों को प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बैठक कर शॉर्टलिस्ट करेंगे. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को अवगत कराया जायेगा. केंद्रीय नेतृत्व इन नामों पर स्वीकृति प्रदान करेगा.

रविवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन व चुनावी समीकरण पर चर्चा हुई. वहीं 21 मार्च को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई. इनमें समीर उरांव,आशा लकड़ा ,सूर्यमणि सिंह, आरती सिंह व बालमुकुंद सहाय के नाम पर भी चर्चा हुई. संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत किया गया कि वह केंद्रीय नेतृत्व के पास नाम चयनित कर भेजें. 27 फरवरी को चुनाव समिति की दुबारा बैठक होगी. इसमें सभी सीटों से प्रत्याशी की सूची तैयार की जायेगी.

चुनाव समिति की बैठक में ये थे शामिल :

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश, विद्युत वरण महतो, संजय सेठ, आदित्य साहू, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, केदार हाजरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, आरती सिंह और श्याम नारायण दुबे.

हारी हुई सीट राजमहल-सिंहभूम पर हुई विशेष चर्चा

चुनाव समिति ने पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर विशेष चर्चा की. इन दोनों सीटों से कई नाम चुनाव समिति के पास आये हैं. अगली बैठक में 12 लोकसभा क्षेत्रों पर चर्चा होगी. चुनाव समिति ने तय किया है कि प्रदेश की ओर से सिटिंग सांसदों के नाम भी भेजे जायेंगे. साथ ही दो अन्य नाम भेजे जायेंगे.

भाजपा चुनाव समिति की हुई बैठक, कल फिर बैठक
राज्यसभा के लिए इन नामों पर चर्चा : समीर उरांव, आशा लकड़ा, सूर्यमणि सिंह, आरती सिंह, बालमुकुंद सहाय

Next Article

Exit mobile version