भाजपा ने 2024 के चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के केंद्रीय मंत्री और सांसद से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश की टीम को झोंक दिया है. सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में विशेष रूप से कैंप करना है. वहीं केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के बड़े नेताओं को दूसरे राज्यों का भी जिम्मा दिया गया है.
पहले चरण में भाजपा ने पूरे जून महीने का खाका तैयार किया है. राज्य से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ दूसरे राज्यों में पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है.
केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ओडिशा के जाजपुर, क्योंझर और भदरक जायेंगे. श्रीमती अन्नपूर्णा यूपी के जॉनपुर, घोसी व गाजीपुर में सांगठनिक गतिविधियों और कार्यक्रम में शामिल होंगी. केंद्रीय मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में बड़े कार्यक्रम में शामिल होना है. इधर, पार्टी के सांसदों को जून महीने में संसदीय क्षेत्र में डटे रहने के लिए कहा गया है.
सांसदों और पदाधिकारियों को 16 सूत्री कार्यक्रम पर काम करना है. सांसदों को व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया है. वरिष्ठ व प्रभावशाली लोगों से विधानसभा स्तर पर संपर्क स्थापित करना है. इसके साथ ही लाभार्थी सम्मेलन, युवा सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन के साथ विभिन्न मंच-मोरचा के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम करने हैं.
जून महीने में लोकसभा स्तर पर सभा होगी. इस सभा में केंद्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. झारखंड में केंद्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के शीर्ष नेताओं की टीम उतारी गयी है. पूरे महीने इनके अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम होंगे. सभा में स्थानीय विधायक व सांसद भी शामिल होंगे. सभा तैयारी में पार्टी पदाधिकारियों को जुटने का निर्देश दिया गया है.