12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की 98 फीसदी महिलाएं नहीं बचा पाती जमानत, 25 विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से ज्यादा हैं मतदाता

झारखंड में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है. राज्य के 25 विधानसभा क्षेत्रों में तो पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से कम हो गयी है.

रांची : झारखंड में महिला मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. मतदान में भी महिलाओं की भागीदारी की दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. लेकिन, चुनावी दंगल में महिलाओं को सफलता हाथ नहीं लग रही है. राज्य में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में 98 प्रतिशत महिला प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हो सकी है. अब तक सबसे ज्यादा तीन महिला प्रत्याशी राज्य गठन के बाद वर्ष 2004 में हुए पहले चुनाव के दौरान अपनी जमानत बचाने में सफल रहीं. 2009 और 2014 के चुनावों में एक-एक महिला प्रत्याशी की जमानत बची थी. वहीं, 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव में दो महिलाओं को जमानत बचाने में सफलता हाथ लगी थी.

तेजी से बढ़ रही हैं महिला वोटर

झारखंड में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है. राज्य के 25 विधानसभा क्षेत्रों में तो पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से कम हो गयी है. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में महिला और पुरुष वोटरों का अंतर घट कर चार लाख से थोड़ा ही ज्यादा रह गया है. वर्तमान में राज्य में वोटरों की कुल संख्या 25518642 है. इनमें से 12996824 पुरुष व 12519620 महिला मतदाता हैं. इस रफ्तार से अगले कुछ वर्षों में महिला मतदाता संख्या के मामले में पुरुष मतदाताओं से आगे निकल जायेंगी.

Also Read: Lok Sabha Election: झारखंड राजद ने मांगी पलामू व चतरा लोकसभा सीट, इंडिया गठबंधन से किया ये आग्रह

युवकों से आगे निकलीं युवतियां

2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में पहली बार वोट देनेवाले मतदाताओं में भी युवतियां युवकों से आगे निकल गयी हैं. लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाली युवतियों की कुल संख्या 1139960 है. वहीं, 1093718 युवा पहली बार वोट डालेंगे. 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7,71,618 है. इनमें महिला मतदाता 4,26,717 व पुरुष मतदाता 3,44,866 हैं. यह पहली बार है, जब युवा मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक हो गयी है.

2004 मं कितने थे पुरुष और महिला मतदाता

पुरुष : 8914164

महिला : 7898175

कुल 118 प्रत्याशियों में से 111 पुरुष व सात महिलाएं थी. जिनमें से 97 पुरुष व चार महिलाओं को जमानत बचाने में सफलता हाथ नहीं लगी थी.

2009 के आंकड़े

पुरुष : 9484167
महिला : 8449928

महिलाओं का वोट : 44.15 प्रतिशत

कुल 249 प्रत्याशियों में से 235 पुरुष व 14 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था. उनमें से 204 पुरुष और 13 महिलाओं की जमानत जब्त हो गयी थी.

साल 2014 के आंकड़े

पुरुष : 10710644
महिला : 9639126

महिलाओं का वोट : 46.82 प्रतिशत

कुल 240 उम्मीदवारों में से 222 पुरुषों व 18 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था. जिनमें से 192 पुरुषों और 17 महिलाओं की जमानत जब्त हो गयी थी.

साल 2019 में कितने मतदाता

पुरुष : 11737557
महिला : 10667069

महिलाओं का वोट : 48.65

कुल 229 प्रत्याशियों में से 204 पुरुष व 25 महिलाएं थी. जिनमें से 179 पुरुषों व 23 महिलाएं जमानत नहीं बचा सकी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें