Loading election data...

पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़ी ये महिला खूंटी लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव, रह चुकी है जेल में

भारत आदिवासी पार्टी ने बबीता कच्छप को खूंटी लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है. ये फैसला कई ग्राम सभा प्रमुखों व लोगों की रायशुमारी के बाद लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 11:09 AM

रांची : पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़ीं बबिता कच्छप खूंटी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. भारत आदिवासी पार्टी ने खूंटी लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है. भारत आदिवासी पार्टी के राजस्थान में तीन और मध्यप्रदेश में एक विधायक हैं. आदिवासी समुदाय के लिए किये गये सामाजिक, संवैधानिक अधिकार के संघर्ष को देखते हुए उन्हें इस क्षेत्र का चेहरा बनाया गया है.

पिछले दिनों खूंटी लोकसभा के छह विधानसभा क्षेत्र खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, कोलेबिरा, तमाड़, सिमडेगा, तोरपा के ग्राम सभा प्रमुखों व लोगों के साथ रायशुमारी की गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें आदिवासी समाज की आवाज बनाते हुए संसद तक पहुंचाने का फैसला लिया गया. ज्ञात हो कि पत्थलगडी मामले में बबीता कच्छप गुजरात में एक साल 13 दिन जेल में रही हैं.

Also Read : सबसे अधिक 12 लोकसभा चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड कड़िया मुंडा के नाम, आठ बार बने हैं खूंटी के सांसद

उन्होंने दो बार संयुक्त राष्ट्रसंघ की बैठक में शिरकत करने के साथ ही पांचवीं अनुसूची के अमल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. पार्टी द्वारा गांव की सामुदायिक बैठक में ग्राम सभा द्वारा चुने गये प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के गांव वालों ने ग्राम सभा कर आम राय से प्रत्याशी के रूप में बबीता कच्छप को चुना, जिस पर भारत आदिवासी पार्टी ने भी घोषणा कर इसमें मुहर लगायी है.

Next Article

Exit mobile version