18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चतरा और धनबाद लोकसभा सीट से क्यों कटा इन दिग्गजों का पत्ता, ये है इसकी बड़ी वजह

पिछले लोकसभा चुनाव में भी सुनील सिंह का विरोध हुआ था. हालांकि दिल्ली दरबार में उनकी अच्छी पकड़ होने के कारण विरोध के बावजूद उन्हें टिकट मिला और उन्होंने अपनी सीट बचा ली. इधर धनबाद में पीएन सिंह की उम्र टिकट के आड़े आ गयी.

रांची : चतरा से दो बार के सांसद रहे सुनील सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया है. वहीं, तीन बार के सांसद रहे पीएन सिंह का भी धनबाद से पत्ता साफ हो गया. सांसद सुनील सिंह को लेकर क्षेत्र में भारी असंतोष था. कार्यकर्ताओं के बीच भी सुनील सिंह की अच्छी पैठ नहीं थी. वह संगठन से दूर रह रहे थे. दिल्ली में उनका समय ज्यादा कटता था. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इटखोरी आये थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इसमें भी कार्यकर्ताओं ने सुनील सिंह का विरोध किया था. कार्यक्रम के दौरान ही सुनील सिंह के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट तक हुई थी. इसकी भी रिपोर्ट पार्टी के आला नेताओं को गयी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में भी सुनील सिंह का विरोध हुआ था. हालांकि दिल्ली दरबार में उनकी अच्छी पकड़ होने के कारण विरोध के बावजूद उन्हें टिकट मिला और उन्होंने अपनी सीट बचा ली. इधर धनबाद में पीएन सिंह की उम्र टिकट के आड़े आ गयी. पीएन सिंह का झारखंड की राजनीति में बढ़िया दखल रहा है. वह राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं.

जनता व केंद्रीय नेताओं का जताया आभार :

चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने रविवार को शाम 5.14 बजे एक्स पर पोस्ट कर अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को 10 वर्षों तक चतरा लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया.

राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय स्वीकार : सुनील सोरेन

टिकट कटने के बाद सांसद सुनील सोरेन ने बयान जारी कर कहा है कि मैं भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय को हृदय से स्वीकार करता हूं. दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को स्वीकार करने का आग्रह करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें