रांची : मिशन 2024 को लेकर प्रदेश भाजपा पूरी तैयारी के साथ जुट गयी है. पार्टी को समाज के सभी वर्गों के साथ जोड़ने को लेकर योजना बनायी गयी है. इसको लेकर पार्टी के सभी सात मोर्चा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अगले दो माह तक पूरे राज्य में अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. अलग-अलग मोर्चों को अलग-अलग कार्यक्रम के तहत वोटरों से जुड़ने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत युवा मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा व पिछड़ा मोर्चा की ओर से विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
पार्टी की ओर से युवा मोर्चा को विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन, युवा महाधिवेशन, नमो वारियर्स (योद्धा) बनाने, युवा मोर्चा अड्डा , 26 जनवरी को मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा के साथ साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके तहत 25 जनवरी को युवा मोर्चा की ओर से राज्य के सभी 81 विधानसभा में नव मतदाता सम्मेलन किया जायेगा. इसके आलावा प्रदेश स्तर पर युवती अधिवेशन को लेकर 50 युवतियों की सूची तैयार करने को कहा गया है.
Also Read: झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी : भाजपा के केंद्रीय नेता उतरेंगे मैदान में, लोकसभा क्षेत्र में करेंगे प्रवास
पार्टी की ओर से तय किये गये कार्यक्रम के तहत भाजपा एसटी मोर्चा की ओर से 11 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर का जनजातीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें झारखंड समेत अन्य राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके अलावा मोर्चा की ओर से जनजातीय सम्मेलन, जनजातीय चौपाल आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से भी प्रदेश नेतृत्व की ओर से कई टॉस्क सौंपे गये हैं. मोर्चा को महिला खेल हस्तियों व ट्रांसजेंडर समाज से कनेक्ट करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा स्वयं सहायता संपर्क अभियान,कमल शक्ति वारियर्स, युवती सम्मेलन, सशक्त महिला सम्मेलन, एनजीओ कनेक्ट, घर-घर संपर्क अभियान चलाने के अलावा महिला छात्रावास की विजिट करने की जिम्मेवारी सोंपी गयी है.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से राज्य में दलित अधिवेशन, दलित युवा संवाद, बस्ती संपर्क संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ओबीसी मोर्चा द्वारा मोर्चा अधिवेशन, सामाजिक सम्मेलन,युवा संवाद, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोर्चा अधिवेशन, स्नेह संवाद, नमो मित्र और किसान मोर्चा की ओर से महाधिवेशन, महासंपर्क अभियान जैसे कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम की तिथि तय की जा रही है.