Lok Sabha Election: आज शाम झारखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की हो सकती है घोषणा, दिल्ली पहुंचे प्रदेश आलाकमान

कांग्रेस की दिल्ली होने वाली इस बैठक में रांची, गोड्डा, धनबाद व चतरा सीट पर प्रत्याशी के नाम तय किये जाने हैं. बैठक के बाद एक रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2024 10:35 AM

रांची : दिल्ली में शनिवार को होनेवाली प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश नेताओं की बैठक टल गयी है. बैठक में कांग्रेस को चार सीटों पर प्रत्याशी तय कराना था. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गये थे. वहीं आलमगीर आलम बैठक में ऑनलाइन जुड़ना चाहते थे. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने श्री आलम की बात नकारते हुए दिल्ली तलब किया है. श्री आलम रविवार को बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी के साथ स्क्रीनिंग समिति के संयोजक केपी राणा को भी शामिल होना है. इस महत्वपूर्ण बैठक में रांची, गोड्डा, धनबाद व चतरा सीट पर प्रत्याशी के नाम तय किये जाने हैं. बैठक के बाद एक रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जायेगी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी.

Also Read: झारखंड गठन के बाद से ही भाजपा रही है वोट प्रतिशत के मामले में नंबर वन पर, कांग्रेस का ऐसा रहा प्रदर्शन

सीएसडीएस सर्वे ने खोल दी मोदी सरकार की पोल, चुनाव में जनता देगी जवाब : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि सीएसडीएस के ताजा सर्वे ने मोदी सरकार की पोल खोल दी है. सर्वे में सामने आये मुद्दों पर कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. कांग्रेस की आवाज दबाने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर इडी की शिकंजा कसा जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को गौण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार के दिन अब लद चुके हैं.

2019 के चुनाव में ही देश उनकी जुमलेबाजी व वादाखिलाफी का जवाब देने का मन बना चुकी थी. परंतु पुलवामा में जवानों की शहादत का राजनीतिक इस्तेमाल कर भाजपा नेता जनता को अपने पक्ष में करने में सफल रहे. बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के मामले पर जनता के आक्रोश को भांप कर भाजपा ने धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश शुरू कर दी है. चुनाव से पहले सीएसडीएस के सर्वे ने जनता के मूड का खुलासा कर दिया है. अब प्रधानमंत्री मोदी फिर जनता का ध्यान भटकाने के लिए सनातनी राग अलापने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version