रांची : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड की गोड्डा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अब पार्टी ने दीपिका पांडेय सिंह को हटाकर प्रदीप यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं रांची से यशस्विनी सहाय को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को कांग्रेस ने ये अधिसूचना जारी की.
दीपिका पांडेय सिंह की जगह प्रदीप यादव को टिकट
कांग्रेस ने रांची से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इस बार पार्टी ने सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया है. वहीं गोड्डा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. दीपिका पांडेय सिंह की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीते दिनों 3 लोकसभा सीटों के लिए जारी हुई अधिसूचना
बता दें कि कांग्रेस ने पिछले दिनों 3 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें धनबाद से अनुपमा सिंह, गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह व चतरा से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन रविवार पार्टी ने गोड्डा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया और प्रदीप यादव को मौका दिया. वहीं लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी ने रांची से भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. पार्टी ने इस बार सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया.
खूंटी से कालीचरण मुंडा और लोहरदगा से सुखदेव भगत हैं उम्मीदवार
इससे पहले कांग्रेस ने हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. पार्टी ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग सीट से जेपी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जेपी पटेल भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह झामुमो के दिग्गज नेता रहे टेकलाल महतो के पुत्र हैं.
दीपिका पांडेय सिंह को टिकट मिलने का हो रहा था विरोध
गौरतलब है कि दीपिका पांडेय सिंह को टिकट मिलने के बाद से ही गोड्डा की राजनीति गर्म हो गयी थी. विधायक प्रदीप यादव और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के समर्थक विरोध में उतर चुके थे. जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने आज गोड्डा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया.
Also Read: भाजपा से बदला लेगी झारखंड की जनता, रांची में बोले राजद नेता तेजस्वी यादव