रांची : देश में 2024 का लोकसभा चुनाव शनिवार को खत्म हो गया. इसके बाद अब सभी की नजरें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं. लेकिन रिजल्ट से पहले देश के विभन्न टीवी चैनलों में एग्जिट पोल जारी कर दिये गये. एग्जिट पोल की मानें तो झारखंड में एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. जबकि इंडिया गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 6 से 4 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जबकि इंडिया को 6 से 4 सीट का फायदा होता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को राज्य में 8 से 10 सीट मिल सकती है.
एक्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को बंपर फायदा
एक्जिट पोल के आंकड़ों में झारखंड में एनडीए को बड़ा झटका लगा है. जबकि इंडिया गठबंधन को बंपर फायदा मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक झारखंड में एनडीए गठबंधन को 8-10 सीट मिलती दिखाई पड़ रही है. जबकि इंडिया गठबंधन को 6-4 सीट मिलती दिखाई पड़ रही है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 12 सीटें मिली थी. जिसमें से 11 सीट बीजेपी के कब्जे में थी जबकि 1 सीट उनकी सहयोगी आजसू के खाते में गयी थी.
इंडिया टीवी के आंकड़ें कुछ और ही कहानी बयां कर रही है
हालांकि अगर हम इंडिया टीवी के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो एनडीए 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराती नजर आ रही है. इंडिया टीवी के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 10-12 सीटें मिल सकती है. जबकि आजसू को 1 सीटें मिलती दिखाई पड़ रही है. वहीं, झामुमो के खाते में 1-3 सीटें जाते दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस का यहां पर खाता भी नहीं खुल रहा है.
Also Read: Exit Poll Live: झारखंड में बीजेपी को नुकसान, बिहार में NDA को बंपर सीटें, देखें एग्जिट पोल के आंकड़े