लोकसभा चुनाव: प्रत्याशी ताला मरांडी और विजय हांसदा के पास है कितनी संपत्ति? जानें दुमका के उम्मीदवारों के बारे में
जेएमएम प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा की बात करें तो उनके पास कुल 6,19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. जबकि ताला मरांडी के पास कुल 41.09 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं, जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पास कुल 3.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है और सीता सोरेन के पास कुल 3.60 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
रांची: झारखंड के चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसमें झामुमो के विजय हांसदा, नलिन सोरेन, भाजपा के ताला मरांडी, सीता सोरेन शामिल हैं. सभी ने दाखिल पर्चे में अपनी शैक्षणिक योग्यता, चल-अचल संपत्ति और अपने ऊपर लगे आपराधिक मामले की जानकारी दी है. इस आर्टिकल में हम इन सभी उम्मीदवारों की संपत्तियों समेत अन्य चीजों के बारे में जानेंगे
विजय हांसदा के पास कुल 6.19 करोड़ की संपत्ति
अगर हम राजमहल लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा की बात करें तो उनके पास कुल 6,19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनकी उम्र 41 साल और शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है. नामांकन के समय दायर किये शपथ में हांसदा ने वर्ष 2022-23 में अपनी आमदनी 15.76 लाख और पत्नी कैथरीन हेंब्रम की आमदनी 4.73 लाख रुपये बतायी है. उनकी आमदनी का स्रोत वेतन और व्यापार है. उनके पास कुल 6.19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से वह 5.68 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. उनकी पत्नी सिर्फ 51.35 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
मद————स्वयं———–पत्नी
सालाना आय- 15.76 लाख—-4.73 लाख
चल संपत्ति—–2.12 करोड़——-51.35 लाख
अचल संपत्ति—3.56 करोड़——–00.00
ताला मरांडी के पास कुल 41.09 लाख की संपत्ति
रांची. राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ताला मरांडी के पास कुल 41.09 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. उनकी उम्र 60 साल और शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. नामांकन के समय दायर किये गये शपथ पत्र में उन्होंने वर्ष 2022-23 में अपनी आमदनी 4.89 लाख रुपये बतायी है. उनकी पत्नी कोई काम नहीं करती हैं. उनकी आमदनी का स्रोत विधानसभा से मिलनेवाली पेंशन और व्यापार है. उनके पास कुल 41.09 लाख रुपये की संपत्ति है. इसमें से वह 40.67 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. पत्नी के पास कोई संपत्ति नहीं है. आश्रित के पास 42.35 हजार रुपये की संपत्ति है.
मद—————–स्वयं——–पत्नी
सालाना आय–4.89 लाख—- 00.00
चल संपत्ति—–25.67 लाख—-00.00
अचल संपत्ति–15.00 लाख— 00.00
नलिन सोरेन और सीता सोरेन की संपत्ति
नलिन सोरेन के पास कुल 3.66 करोड़ की संपत्ति
रांची: दुमका लोकसभा से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पास कुल 3.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी उम्र 76 साल है. उनके खिलाफ कुल दो आपराधिक मामले दर्ज है. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में नलिन सोरेन ने वर्ष 2022-23 में अपनी आमदनी 9.06 लाख और पत्नी की आमदनी 3.88 लाख रुपये होने का उल्लेख किया है. उनकी आमदनी का स्रोत विधानसभा से मिलने वाला वेतन आदि और व्यापार है. उनके पास कुल 3.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से वह 2.68 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है. उनकी पत्नी 98.04 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
मद————स्वयं————पत्नी
सालाना आय –9.06 लाख—3.88 लाख
चल संपत्ति—1.38 करोड़—–26.94 लाख
अचल संपत्ति–1.30 करोड़—-71.10 लाख
सीता सोरेन के पास कुल 3.60 करोड़ रुपये की संपत्ति
रांची. सीता सोरेन के पास कुल 3.60 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी उम्र 49 साल है. उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज है. वह इंटर पास हैं. उनकी आमदनी का स्रोत विधानसभा से मिलने वाला वेतन आदि है. दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सीता सोरेन ने नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के लिए दायर शपथ पत्र में उन्होंने अपने पास कुल 3.60 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का उल्लेख किया है. इसमें से उनके पास 3.29 करोड़ रुपये चल संपत्ति है. उनके आश्रित के नाम पर 5.89 लाख रुपये चल संपत्ति है. उनके पास सिर्फ 25.90 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
मद———- स्वयं—- आश्रित
सालाना आय–13.67 लाख—- 00
चल संपत्ति—3.29 करोड़—— 5.89 लाख
अचल संपत्ति—25.90 लाख— 00.00