16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंटर स्टेट समन्वय समिति की बैठक संपन्न, जानें किन किन मुद्दों की हुई समीक्षा

इंटर स्टेट समन्वय समिति बैठक के दौरान इंटरस्टेट सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय स्थापित कर विधि- व्यवस्था को नियंत्रित करने की समीक्षा की गयी.

रांची : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार की शाम इंटर स्टेट समन्वय समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम हुई. बैठक की अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने की. बैठक में झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

वहीं दूसरी ओर हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान इंटरस्टेट सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय स्थापित कर विधि- व्यवस्था को नियंत्रित करने की समीक्षा की गयी. नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा भी की गयी.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: झारखंड के पूर्व स्पीकर ने बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- लोगों में हेमंत के जेल जाने का गुस्सा

बैठक के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सक्रियता बढ़ाने, अपराधियों और उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने और इसकी सूचना साझा करने, अवैध शराब, कैश के परिवहन पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित चेक पोस्ट में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी पर लिखवाया है ‘भावी मुख्यमंत्री’

इस चमचमाती हुई ‘थार’ के सामने खड़े हैं खरौंधी प्रखंड के चंदनी गांव के रहनेवाले राजू प्रजापति. वैसे तो ये भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में बतौर कनीय अभियंता (अनुबंध पर) तैनात हैं और 15वें वित्त से होनेवाले कार्य देखते हैं. कुछ दिनों पहले ही इनका पदस्थापन प्रखंड कार्यालय में हुआ है. फूल-माला से सजी वीआइपी नंबर (जेएच-01 एफएल 4444) वाली इनकी ‘थार’ के सामने बोर्ड पर ‘जिला प्रशासन रांची, ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी और असैनिक अभियंता सह भावी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, रांची’ लिखा है. वहीं, जीप के पीछे प्रशासन लिखा हुआ है. पूछे जाने पर राजू ने कहा : गलती हो गयी है. आज ही सब हटवा देते हैं. गढ़वा में थे, तो लिखवाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें