झारखंड: लोकसभा की 10 से ज्यादा सीटों पर दावेदारी पेश कर सकता है JMM, जानें इसके पीछे क्या है पार्टी का तर्क
सूत्रों ने बताया कि बैठक में यदि सीट शेयरिंग पर बात होती है, तो इस बार झामुमो 10 से अधिक लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगा. हालांकि अधिकृत रूप से अभी सीट के मुद्दे पर कोई भी कुछ नहीं कह रहा है.
रांची : इंडिया गठबंधन की दिल्ली में मंगलवार को होनेवाली बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हो सकती है. इसका संकेत बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भी दिया है. इधर झारखंड से झामुमो भी इस गठबंधन में शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा और आपकी सरकार आपके द्वार अभियान की व्यस्तता की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. पर उनकी जगह सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी व पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल होंगे.
10 से अधिक सीटों पर झामुमो कर सकता है दावेदारी
सूत्रों ने बताया कि बैठक में यदि सीट शेयरिंग पर बात होती है, तो इस बार झामुमो 10 से अधिक लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगा. हालांकि अधिकृत रूप से अभी सीट के मुद्दे पर कोई भी कुछ नहीं कह रहा है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो को चार सीट ही मिली थी. पर इस बार झामुमो 10 सीटों से अधिक पर दावेदारी पेश करेगा. इतना ही नहीं चाईबासा लोकसभा सीट पर झामुमो दावेदारी पेश कर सकता है. इसके पीछे पार्टी का तर्क है कि चाईबासा लोकसभा सीट पर छह विधानसभा सीट है . उन सभी छह सीटों पर वर्ष 2019 में ही हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो के प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की थी. इसी आधार पर पार्टी के विधायक भी लोकसभा सीट की मांग करते आ रहे हैं.
Also Read: झारखंड : राज्य के सभी जिलाें में खुलेगा झामुमो का कार्यालय, समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की संपत्ति
सीटों की दावेदारी के बाबत पूछे जाने पर पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने इतना ही कहा कि झामुमो राज्य में बड़े भाई की भूमिका में है. जाहिर है बड़े भाई की भूमिका में है, तो सीट पर दावेदारी बनेगी ही. पर सहयोगी दलों से बात करके ही पार्टी निर्णय लेगी. वहीं पार्टी के ही एक और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य खुद भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. वह कहते हैं कि बैठक की बात है. बैठक के बाद ही कुछ कह सकते हैं. सीट शेयरिंग पर यदि बात होगी, तो इसकी जानकारी सार्वजनिक की जायेगी.