24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी झारखंड दौरे पर, बसिया और चाईबासा में करेंगे चुनावी सभाएं

राहुल गांधी आज दो चुनावी सभा को चाईबासा और गुमला में लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी ने विभिन्न इलाकों से अपने समर्थकों के पहुंचने का आह्वान किया है.

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी आज झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री गांधी पहले चाईबासा जायेंगे. चाईबासा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह गुमला के बसिया में खूंटी और लोहरदगा के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. चाईबासा के टाटा कॉलेज में दिन के 11:30 बजे चुनावी सभा होगी. वहीं दोपहर 2:00 बजे बसिया में चुनावी सभा होगी.

बसिया में पार्टी ने रांची, लोहरदगा और खूंटी के समर्थकों से पहुंचने का आह्वान किया है. इधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की चुनावी सभा की तैयारी भी पार्टी कर रही है. 13 मई को प्रियंका गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आ सकती हैं. वह बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर प्रियंका गांधी के कार्यालय से अब तक कोई सहमति नहीं मिली है.

Also Read:झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उनके सहायक गिरफ्तार

राहुल गांधी जोबा माझी के पक्ष में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

बता दें कि राहुल गांधी चाईबासा में जोबा माझी के पक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. जोबा माझी झामुमो की तरफ से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी हैं. उनके सामना कांग्रेस छोड़ भाजपा में गयी गीता कोड़ा से है. फिलहाल झामुमो उस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए अपना दमखम लगाये हुए हैं. पांच मई को चंपाई सोरेन ने भी उनके पक्ष एक जनसभा को संबोधित किया था.

राहुल गांधी की दूसरी जनसभा गुमला के बसिया में

राहुल गांधी दूसरी जनसभा गुमला के बसिया प्रखंड में करने वाले हैं. वे लोहरदगा लोकसभा के प्रत्याशी सुखदेव भगत और खूंटी से कालीचरण मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कुछ दिन पहले पीएम मोदी सिसई में थे. जहां उन्होंने समीर उरांव और अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें