Lok Sabha Result: झारखंड के पांच एसटी सीटों में से चार में भाजपा को 40% भी वोट नहीं, सामान्य सीटों में क्या थी स्थिति

झारखंड के पांच एसटी सीटों में से 4 पर भाजपा को 40 फीसदी वोट भी नहीं मिले. केवल दुमका ही एकमात्र ऐसी सीट है जहां भाजपा को 44.32 प्रतिशत वोट मिले.

By Sameer Oraon | June 6, 2024 8:43 AM

रांची: आदिवासी बहुल एसटी आरक्षित सीटों में इस बार भाजपा को कम वोट मिले हैं. जिसे कारण भाजपा को वर्ष 2019 में जीते हुए तीन सीटों को गंवाना पड़ा. एसटी आरक्षित सीटों में केवल दुमका को छोड़ दे, तो भाजपा को अन्य चार सीटों में 35 प्रतिशत के आसपास ही वोट मिले हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को 49 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. केवल दुमका में करीबी मुकाबला रहा है. दुमका में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को 46.23 प्रतिशत तो भाजपा की सीता सोरेन को 44.32 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि राजमहल में भाजपा के ताला मरांडी को 35.72 प्रतिशत, सिंहभूम में गीता कोड़ा को 34.91 प्रतिशत, खूंटी में अर्जुन मुंडा को 35.56 प्रतिशत व लोहरदगा में समीर उरांव को 35.56 प्रतिशत वोट मिले हैं.

सामान्य सीटों में भाजपा ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट लाकर जीत दर्ज की :

सामान्य सीटों पर भाजपा को बंपर वोट मिले हैं. भाजपा ने आठ सामान्य सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट गिरिडीह पर भाजपा समर्थित आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की है. हालांकि चंद्रप्रकाश चौधरी केवल 35.67 प्रतिशत वोट लाकर ही जीतने में सफल रहे. वहां झामुमो के मथुरा महतो ने 29.27 प्रतिशत वोट लाकर दूसरे स्थान पर तथा निर्दलीय जयराम महतो ने 27.46 प्रतिशत वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

अन्नपूर्णा को मिले सर्वाधिक 57.79 प्रतिशत वोट :

वहीं गोड्डा में भाजपा के निशिकांत दुबे ने 49.57 प्रतिशत वोट लाकर कांग्रेस के प्रदीप यादव को हराया. प्रदीप को 42.29 प्रतिशत मिले. चतरा में भाजपा प्रत्याशी काली चरण सिंह ने 52.89 प्रतिशत वोट लाकर जीत दर्ज की. वहां कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को 32.55 प्रतिशत वोट मिले थे. कोडरमा में भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को बंपर वोट मिले. वह 57.79 प्रतिशत वोट लायी.

Also Result : Lok Sabha Result 2024: CM चंपाई सोरेन समेत झारखंड के छह मंत्री अपनी विधानसभा से प्रत्याशियों को नहीं दिला पाये बढ़त

जबकि भाकपा माले के विनोद सिंह को केवल 30.27 प्रतिशत वोट मिले. दूसरी ओर धनबाद में भाजपा के जिस ढुलू महतो को लेकर विवाद था, उन्हें धनबाद के वोटरों ने जबरदस्त समर्थन दिया. उन्होंने 55.26 प्रतिशत वोट लाया. जबकि कांग्रेस की अनुपमा सिंह को महज 32.04 प्रतिशत वोट मिले. रांची लोकसभा सीट से संजय सेठ को 45.91 प्रतिशत वोट मिले. जबकि कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को 37.59 प्रतिशत वोट मिले. जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भी जनता ने 56.84 प्रतिशत वोट दिया.

जबकि झामुमो के समीर मोहंती को 36.5 प्रतिशत ही वोट मिले. पलामू एससी आरक्षित सीट में भाजपा के बीडी राम को 55.39 प्रतिशत वोट मिले. जबकि राजद की ममता भुइयां को 34.63 प्रतिशत वोट मिले. हजारीबाग में भाजपा को मनीष जायसवाल को 51.76 प्रतिशत और कांग्रेस के जेपी भाई पटेल को 29.88 प्रतिशत वोट मिले. जेपी पटेल भाजपा के विधायक थे और बगावत कर कांग्रेस से टिकट लेकर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने थे.

Next Article

Exit mobile version