झारखंड कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार, 11 से 12 अप्रैल को प्रत्याशियों की घोषणा संभव

दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है. इसमें झारखंड के सीटों पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय चुनाव समिति में चर्चा के बाद भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हो पा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2024 8:01 AM
an image

रांची : प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर किचकिच और सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस ने अब तक चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा में प्रत्याशी दिये हैं. वहीं रांची, धनबाद, गोड्डा और चतरा में उम्मीदवार को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. कांग्रेस अपनों से ही उलझी है. पार्टी के अंदर किचकिच जारी है. प्रत्याशी की घोषणा में देरी हो सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 11 से 12 अप्रैल को प्रत्याशी की घोषणा संभव है. इधर, पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए डरी-सहमी है. फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के दो दिवसीय झारखंड दौरे को देखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा टाल दी गयी है. प्रदेश प्रभारी के दौरे के बीच कांग्रेस किसी तरह का हंगामा नहीं चाहती थी. कांग्रेस का एक खेमा टिकट नहीं मिलने के बाद विद्रोही तेवर अपना सकता है.

हो चुकी है केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक :

दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है. इसमें झारखंड के सीटों पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय चुनाव समिति में चर्चा के बाद भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हो पा रही है. केंद्रीय चुनाव समिति में अनुशंसा के बाद ही कई नाम सामने आये थे. प्रदेश के नेताओं से भी केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर चुकी है.

Also Read: झारखंड में 37 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल लड़ेंगे चुनाव

धनबाद में ददई के नाम पर असमंजस, चतरा में दमदार उम्मीदवार नहीं :

धनबाद और चतरा सीट पर पेंच फंसा हुआ है. ददई दुबे का नाम पहले जोर-शोर से चला. लेकिन पार्टी अब इस सीट पर किसी युवा चेहरे को मौका देने की रणनीति बना रही है. वहीं, चतरा सीट से कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस के पास जो नाम अभी हैं, वह मैदान में टिकने वाले नहीं है. इधर, रांची से सुबोधकांत सहाय और गोड्डा से प्रदीप यादव का नाम आगे चल रहा है.

Exit mobile version