झारखंड में कब से कब तक हो सकता है लोकसभा चुनाव, आयोग ने दिया ये निर्देश

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग से मिले निर्देशों के मुताबिक, इस बार भी राज्य में सात चरणों में चुनाव की संभावना है. मतदान की तिथियों का निर्धारण भी गत चुनाव की तिथियों के आसपास ही होने के कयास लगाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 3:04 AM
an image

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अलग-अलग चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हो सकता है. भारत के चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को वर्ष 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आम चुनाव 2024 की तैयारियां करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि गत आम चुनाव के मतदान की तिथियों को आधार बना कर ही इस बार तिथियों निर्धारण किया जायेगा. मालूम हो कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदाता संपन्न कराया गया था.

ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग से मिले निर्देशों के मुताबिक, इस बार भी राज्य में सात चरणों में चुनाव की संभावना है. मतदान की तिथियों का निर्धारण भी गत चुनाव की तिथियों के आसपास ही होने के कयास लगाये जा रहे हैं. मालूम हो कि आयोग द्वारा आम चुनाव की तैयारी में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की जाती है. इधर, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक, चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. चुनाव आयोग को की जा रही तैयारियों की नियमित रूप से रिपोर्टिंग की जा रही है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की 14 सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-झामुमो ने दिल्ली में किया मंथन

Exit mobile version