जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह झारखंड पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह विपक्षी एकता को मजबूत करने के अभियान के तहत झारखंड आये थे. श्री सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक हालात और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
जदयू नेता ने मुख्यमंत्री को बताया कि जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड दौरे पर आयेंगे और मिल-बैठ कर भावी कार्ययोजना पर श्री सोरेन से चर्चा करेंगे. जदयू नेता का कहना था कि 2024 की चुनौतियों का एकजुट विपक्षी एकता के साथ निपटाना है.
मजबूत भाजपा विरोधी मोर्चा का खाका कैसे तैयार हो, इस पर नेताओं ने चर्चा की. हेमंत सोरेन ने भी विपक्षी एकता पर बल दिया. उन्होंने भी साथ चलने का भरोसा दिलाया और एक राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक गठबंधन की बात की. इस संबंध में पूछे जाने पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद खीरू महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बात की है, वो बैठक में नहीं थे, लेकिन आने वाले समय में जो भी केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश होगा, हम करेंगे.