15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज, नहीं हुईं हिंसक व नक्सली घटनाएं-के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान हिंसक व नक्सली घटनाएं नहीं हुईं.

रांची: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले कम है. उन्होंने कहा कि जागरूकता के कारण ये संभव हुआ है. इस चुनाव में नक्सली व हिंसक घटनाएं भी नहीं हुई हैं. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

जल्द होगी आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा

झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले दो लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार सबसे कम आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये हैं.

आचार संहिता उल्लंघन के 2014 में 318 मामले हुए थे दर्ज

2014 के लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 318 मामले दर्ज किये गये थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 193 रही थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या महज 101 रही है. उन्होंने कहा कि यह सब जागरूकता अभियानों और मीडिया की सकारात्मक भूमिका के कारण संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे के चुनावों में प्रयास रहेगा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले न्यूनतम हो.

चुनाव में नहीं हुईं नक्सली व हिंसक घटनाएं


झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही इसे सफल बनाने में सहभागी बने चुनाव कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिसकर्मियों, बाहर से आये सुरक्षाबलों, मतदाताओं, सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों समेत अन्य को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान झारखंड में कही भी हिंसक घटना नहीं हुई. सबसे संतोष की बात यह रही कि इस चुनाव में नक्सली घटना भी शून्य रही.

Also Read: Jharkhand News: रांची से संजय सेठ जीते, खूंटी में अर्जुन मुंडा हारे, झारखंड की सभी 5 एसटी सीटें हारी भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें