Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज, नहीं हुईं हिंसक व नक्सली घटनाएं-के रवि कुमार
लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान हिंसक व नक्सली घटनाएं नहीं हुईं.
रांची: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले कम है. उन्होंने कहा कि जागरूकता के कारण ये संभव हुआ है. इस चुनाव में नक्सली व हिंसक घटनाएं भी नहीं हुई हैं. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
जल्द होगी आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा
झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले दो लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार सबसे कम आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये हैं.
आचार संहिता उल्लंघन के 2014 में 318 मामले हुए थे दर्ज
2014 के लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 318 मामले दर्ज किये गये थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 193 रही थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या महज 101 रही है. उन्होंने कहा कि यह सब जागरूकता अभियानों और मीडिया की सकारात्मक भूमिका के कारण संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे के चुनावों में प्रयास रहेगा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले न्यूनतम हो.