झारखंड कांग्रेस ने पार्टी के जिलाध्यक्षों को चुनावी टास्क दिया है. चुनाव को लेकर पार्टी का काम-काज तेज करने के लिए कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने जिले में विस्तारित कमेटी की बैठक बुलायें. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को 11 से 15 मार्च तक बैठक करने को कहा है.
इस बैठक में आगामी लोकसभा को लेकर सांगठनिक तैयारी के साथ समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है. जिलाध्यक्षों से समय पर प्रदेश को पूरी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है. गठबंधन के प्रत्याशी की जीत को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बूथ और पंचायत स्तर पर संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कहा गया है.
कांग्रेस के लिए ओबीसी समाज सिर्फ वोट बैंक : शंकर
रांची/जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांतों पर आधारित नीतियां बना रही है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है. पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री पिछड़े और कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में देखती रही है. कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को इसके बारे में सवाल पूछने का हक नहीं है. उक्त बातें बिहार के विधायक एवं ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रभारी अरुण शंकर प्रसाद ने रविवार को भालुबासा के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को कहीं. विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी समाज से आने वाले कुशल संगठनकर्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप वर्मा को राज्यसभा भेज कर समाज का मान बढ़ाया है. मौके पर ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव एवं जमशेदपुर महानगर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.