Hockey: झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा और ओड़िशा सेमीफाइनल में
मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में चल 14वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये.
राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिपरांची. मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में चल 14वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. जिसके बाद मेजबान झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा और ओड़िशा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. पहले मैच में मध्यप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया. भूमिक्षा साहू को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. वहीं दूसरे मैच में झारखंड ने महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. इसमें स्वीटी डुंगडुंग को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. तीसरे मैच में हरियाणा ने पंजाब को 3-1 से हराया. रितिका मनन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप मेें पुरस्कृत किया. चौथे मैच में ओड़िशा ने छत्तीसगढ़ को 5-0 से हराया. प्रियंका कुजूर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी. नौ अक्तूबर को दो सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे. पहला मैच शाम चार बजे मध्यप्रदेश और ओड़िशा के बीच और दूसरा झारखंड व हरियाणा के बीच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है