Maiya Samman Yojana, रांची : झारखंड में 50 लाख से अधिक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये का लाभ मिलना है. राज्य सरकार क्रिसमस से पहले इस बढ़ी हुई राशि को हस्तांतरित कर देगी. लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिनको ये राशि नहीं मिलेगी. दरअसल सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर मंईयां सम्मान योजना के तहत अयोग्य लाभुकों की स्क्रीनिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गयी है. ऐसे लाभुक जो गलत तरीके से इसका लाभ ले रहे हैं उन सभी से इन राशियों की वसूली की जाएगी. इससे संबंधित पत्र सभी उपायुक्तों को कुछ दिन पहले ही सौंप दिया गया था. पत्र में कहा गया था कि वैसे लोग जो पहले से ही किसी सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ ले रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर कोई इसका लाभ ले भी रहा है तो उन पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
और किन लोगों को नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ
- वैसी महिलाएं जो आयकर दाता हो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर स्क्रीनिंग के दौरान ऐसे लोगों की पहचान होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
- वैसी महिलाएं जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मी हो या इससे रिटायर हो तो उन लोगों को ये राशि नहीं मिलेगी.
- वैसी महिलाएं जो ईपीएफओ धारक हो या उनके कोई भी परिवार का सदस्य ईपीएफओ धारक हो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.
- वैसी महिलाएं जो झारखंड की नहीं है और वे इसका लाभ ले रही हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
- वैसे लाभुक जो एक से अधिक जिलों से इस योजना का ले रहे हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
विधानसभा चुनाव से कैबिनेट बैठक में लगी थी मुहर
झारखंड की 50 लाख से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक कार्यक्रम में इसकी राशि जारी कर देंगे. बता दें विधानसभा चुनाव से पहले ही कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2500 करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी थी.