झारखंड की आज की प्रमुख खबरें, जिन पर होंगी सबकी नजरें

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई, सीएम की मां रूपी सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार, शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का मामला, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग समेत झारखंड में आज कई बड़ी खबरें हैं, जो आपके लिए जरूरी हो सकती है. यहां देखें एक नजर में...

By Jaya Bharti | October 13, 2023 9:17 AM
an image

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई आज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी. यह मामला चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पक्ष रखे जाने की संभावना है. प्रार्थी हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका में ईडी के समन व उसके अधिकार को चुनाैती दी गयी है. साथ ही पीएमएलए-2002 की धारा-50 व 63 की वैधता को भी चुनौती दी गयी है. कहा गया है कि उक्त धाराएं संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकार का हनन करती हैं.

सीएम की मां रूपी सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार, आज मिल सकती है छुट्टी

हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. गुरुवार को उन्होंने अस्पताल के कॉरिडोर में कुछ देर मॉर्निंग वॉक किया. अस्पताल के निदेशक डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि उन्हें कृत्रिम ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 93 से 94 रह रहा है. शुक्रवार को कुछ आवश्यक जांच करायी जायेगी. रिपोर्ट में सबकुछ सही रहने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर रूपी सोरेन को हिल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिसिन और क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद अस्पताल आकर मां के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.

आज रिलीज होगी फिल्म अब तो सब भगवान भरोसे

फिल्म अब तो सब भगवान भरोसे 13 अक्तूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर रिलीज होगी. प्लाटून वन बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक सुधाकर नीलमणि एकलव्य हैं. इसी फिल्म से शिलादित्य बोरा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग देवघर में हुई है. इस फिल्म में काम कर चुके स्थानीय कलाकार गुरुवार को कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी पहुंचे. यहां स्थित स्टूडियो थिएटर में स्टूडेंट्स के साथ उनका इंटरएक्टिव सेशन हुआ. कलाकारों में पंकज सिन्हा, जितेंद्र वाढ़ेर, विक्की माधवन, निलेश कुमार, अंश कुमार और साहिल शर्मा थे.

शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में बीमार शिक्षकों की जांच आज

जमशेदपुर. राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पोर्टल तैयार किया है. उक्त पोर्टल में शिक्षकों ने आवेदन कर दिया है. इसमें विभिन्न रोग से ग्रसित शिक्षकों ने जो भी आवेदन किया है, उनके आवेदन में जिस-जिस रोग का जिक्र किया गया है वास्तव में उन्हें वह बीमारी है भी या नहीं, इसकी जांच होगी. इस जांच के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस में एक कैंप लगाया गया है. इस कैंप में सभी बीमार शिक्षकों को शामिल होने को कहा गया है. वहां सभी शिक्षकों की जांच होगी, इस जांच के बाद मानक पर खरा नहीं उतरने वाले शिक्षकों के आवेदन को रिजेक्ट किया जायेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उक्त कैंप का आयोजन किया गया है.

बीएमएल प्लांट के खिलाफ आज होगा प्रदर्शन

रामगढ़ के गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता स्थित बीएमएल प्लांट के खिलाफ गुरुवार को ग्राम बचाओ संघर्ष समिति एवं रैयत, विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में 13 अक्तूबर को बीएमएल प्रबंधन के खिलाफ धरना -प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि यहां वर्षों से रैयत विस्थापित अपने हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रबंधन केवल ठग कर इनका शोषण कर रहा है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को कई बार मांग पत्र दिया है, लेकिन हमेशा गलत आश्वासन ही मिला है. मौके पर जयकिशुन साव, रंजन साव, हरिचरण साव, रवि साव, गुलशन कुमार, सुकेंद्र साव, अमित साव, मुकेश साव, आकाश साव, फूलचंद साव, नवीन कुमार, बीरेंद्र कुमार, जयबीर साव मौजूद थे.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग आज

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को सुबह दस बजे से होगी. हर दो माह में एक बार होने वाली बैठक में बाइ सिक्स कर्मचारियों के नियोजन को लेकर उप श्रमायुक्त के फैसले सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.

वन अधिकार अधिनियम को लेकर ग्राम सभा की बैठक आज से

कोलेबिरा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में वन अधिकार पट्टा अधिनियम 2006 के अंतर्गत सामुदायिक दावा व व्यक्तिगत दावा के बारे में बताया गया. कहा गया कि हरेक ग्राम सभा में पंचायत के मुखिया, वन अधिकार के अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों की बैठक की जायेगी. बैठक 13 से 27 अक्तूबर तक होगी. जिसमें ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने की बात कही गयी. बैठक में अंचल निरीक्षक हरिहर प्रसाद, टुटीकेल मुखिया सुशीला डांग, रसिया मुखिया महिमा लकड़ा, नवाटोली मुखिया कल्पना देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast LIVE: बारिश थमते ही मौसम का मिजाज हुआ गर्म, चुभने लगी है दोपहर की धूप

Exit mobile version