रांची. झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक रविवार को एचइसी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम धुर्वा में संपन्न हुई. इसमें स्वीडन में आयोजित वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स में भाग लेकर आने वाले खिलाड़ी केके ठाकुर, मधु उरांव व मेरी मुंजनी, अनुश सिंह, अशोक महतो व उर्मिला महतो का भव्य स्वागत किया गया. सभी ने अपने अनुभव को साझा किया. इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड मास्टर एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्तूबर को रांची में किया जायेगा. वहीं सभी जिला सचिव से अनुरोध किया गया कि हर जिला में अपने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराये और 27 अक्तूबर को रांची में होने वाली मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में भाग लें. इस अवसर पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण राम, अध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि, लाइफ प्रेसिडेंट पीसी देवगन, वीरेंद्र प्रसाद साहू सहित अन्य एथलीट मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है