Jharkhand Academic Council News: राज्य में दो वर्ष बाद जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा. दो सितंबर को जैक के स्थापना दिवस समारोह में मैट्रिक, इंटर और इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे. राज्य में पहला स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपये व स्वर्ण पदक, सेकेंड टॉपर को 15 हजार रुपये व रजत पदक और तृतीय टॉपर को 10 हजार रुपये व कांस्य पदक दिया जायेगा. जैक के मैट्रिक, इंटर व इंटरमीडिएट वोकेशनल के टॉपरों के नाम भी जारी कर दिये गये हैं.
टॉपरों को किया गया सूचित
सभी विद्यार्थियों को दो सितंबर को 10 बजे तक जैक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. विद्यार्थी को अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लाने को कहा गया है. पुरस्कार के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को एक सितंबर को इ-मेल से अपनी उपस्थिति की सूचना देने को कहा गया है. विद्यार्थी secretary.jac2003@gmail.com पर अपनी उपस्थिति की सूचना शाम पांच बजे तक अवश्य भेज दें. दो सितंबर को विद्यार्थी को कार्यक्रम स्थल पर दस बजे तक अपना पंजीयन करा लेने को कहा गया है.
27 टॉपर होंगे सम्मानित
मैट्रिक और इंटरमीडिएट तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य, कला) के तीन-तीन स्टेट टॉपर, मैट्रिक में दृष्टिहीन विद्यार्थियों में राज्य में अव्वल रहे और इंटर वोकेशनल के स्टेट टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा. कुल 27 टॉपर पुरस्कृत किये जायेंगे. मैट्रिक में टॉप थ्री में सबसे अधिक 14 विद्यार्थी हैं. वहीं वाणिज्य में पांच व कला एवं विज्ञान में तीन-तीन विद्यार्थी हैं.
मैट्रिक के स्टेट टॉपर
रैंक नाम स्कूल अंक
1 अभिजीत शर्मा एसआरके हाइस्कूल, बिष्टुपुर 490
1 तनु कुमारी प्लस टू हाइस्कूलख्बोरीजोर 490
1 तान्या साह कार्मेल हाइस्कूल चक्रधरपुर 490
1 रिया कुमारी गर्ल्स हाइस्कूल हरिहरगंज 490
1 निशा वर्मा इंदिरा गांधी बालिका हजारीबाग 490
1 निशु कुमारी कार्मेल हाइस्कूल चक्रधरपुर 490
2 राहुल रंजन तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार 489
2 श्वेता कुमारी गुप्ता सत्रोन्नत हाइस्कूल हरिहरगंज 489
3 शिवम कुमार सत्रोन्नत हाइस्कूल हरिहरगंज 488
3 रीना कुमारी संत जेवियर हाइस्कूल टुंडी 488
3 खुशी कुमारी उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल रांची 488
3 विशाल कुमार शर्मा सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी 488
3 अभिजीत कुमार उत्क्रमित हाइस्कूल मोदीडीह 488
3 मनीषा कुमारी उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल रांची 488
दृष्टिहीन (मैट्रिक)
हेमंत कुमार संत मिखाइल नेत्रहीन हाइस्कूल रांची 466
इंटर
कला संकाय
नाम स्कूल/कॉलेज प्राप्तांक
मानसी साहा किसान मजदूर इंटर कॉलेज 474
रोहित कच्छप संत जेवियर्स कॉलेज रांची 467
अंचल कुमारी प्लस टू स्कूल बड़कागांव 465
विज्ञान
प्रिया कुमारी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 478
प्रिया कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय 486
जूही परवीन इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 485
वाणिज्य
निक्की कुमारी डीवीसी प्लस टू हाइस्कूल चंद्रपुरा 478
श्रेया पांडेय वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास
नुसरत जहां उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 475
संजना प्रमाणिक उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 475
प्रगति सुसांग आरएलएसवाइ कॉलेज कोडरमा 475
इंटरमीडिएट व्यावसायिक
श्रेया शर्मा राजकीय प्लस टू उवि कांके रांची 775
Posted By: Rahul Guru