Jharkhand: मैट्रिक-इंटर के स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं तो कल तक जमा करें स्क्रूटनी का आवेदन
मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022 के परीक्षार्थी अगर अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
Jharkhand Academic Council News: मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022 के परीक्षार्थी अगर अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. मैट्रिक के परीक्षार्थी को प्रति विषय 450 रुपये व इंटर के परीक्षार्थी को 750 रुपये शुल्क जमा करना होगा. स्टूडेंट्स कल तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
इन परिस्थितियों में मिलेंगे अंक
बताते चलें कि कोरोना के कारण 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो चरण में हुई थी. परीक्षार्थी केवल दूसरे चरण की कॉपी की स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. जैक द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्क्रूटनी में मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है. स्क्रूटनी में अगर कोई प्रश्न बिना मूल्यांकन का रह गया हो तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा.
Also Read: Jharkhand: 18 से 20 जुलाई तक होगा फर्स्ट स्टेट ओलंपियाड टेस्ट, 68 हजार स्टूडेंट्स हो रहे शामिल
मार्क्स जोड़ने में हुई गलती में भी सुधार संभव
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने स्क्रूटनी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है. इस विस्तृत जानकारी में जैक ने कहा है कि अंकों का योग सही नहीं होने पर उसमें सुधार किया जायेगा. अंदर के पृष्ठ में किसी प्रश्न के लिए दिया गया अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हो तो उसके अंकित करते हुए फिर से जोड़ा जायेगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.
Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम