झारखंड में मैट्रिक के 11 हजार परीक्षार्थी हो गये कम
वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 4,33,643 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किये थे, जबकि इंटर के लिए 3,34280 आवेदन जमा हुए थे. ऐसे में इस वर्ष मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या में 11965 की कमी आयी है, जबकि इंटर में 10562 परीक्षार्थी बढ़े हैं.
रांची : झारखंड में इस वर्ष 7,66,520 परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसे लेकर राज्य भर में 1978 केंद्र बनाये गये हैं. जैक की रिपोर्ट के अनुसार, मैट्रिक के 4,21,678 परीक्षार्थियों के लिए 1238 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटरमीडिएट के 344842 परीक्षार्थियों के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर कला की परीक्षा में शामिल होने के लिए 224502, वाणिज्य में 25907 व विज्ञान संकाय से 94433 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किये हैं. वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष जहां मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या कमी है, तो वहीं इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.
वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 4,33,643 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किये थे, जबकि इंटर के लिए 3,34280 आवेदन जमा हुए थे. ऐसे में इस वर्ष मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या में 11965 की कमी आयी है, जबकि इंटर में 10562 परीक्षार्थी बढ़े हैं. इंटर में ऑवर ऑल परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई पर कला में छह हजार व वाणिज्य में लगभग तीन हजार की कमी आयी. वहीं इंटर साइंस में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इंटर साइंस में वर्ष 2023 में 74679 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किये थे. इस वर्ष 94433 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. यानी इंटर साइंस में करीब 20 हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं.
Also Read: झारखंड के 25 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, विजय कुमार कांके के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी
मैट्रिक में गिरिडीह, तो इंटर में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी :
इस वर्ष मैट्रिक में गिरिडीह में सबसे अधिक 37105 परीक्षार्थी गिरिडीह व सबसे कम 6194 परीक्षार्थी खूंटी जिला से परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं इंटर में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं. इंटर में रांची में कुल 41603 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.