झारखंड को मिले 172 मेडिकल अफसर, 77 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का कब्जा, रजनीश कौर टॉपर
रजनीश कौर सबसे अधिक अंक लाकर झारखंड की टॉपर बन गयी हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर प्रियंशा रानी व तीसरे स्थान पर बंदना कुमारी रहीं हैं. रिजल्ट में अनारक्षित के कुल 93 पदों पर 93 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य को 172 नियमित मेडिकल अफसर (चिकित्सा पदाधिकारी) मिल गये हैं. इनमें 77 पदों पर महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनायी है. आयोग द्वारा शनिवार को इंटरव्यू की समाप्ति के दो दिन बाद मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दी. कुल 230 पद के लिए आयोग ने 439 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था. आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में आयोग की बैठक में शामिल सदस्य डॉ जमाल अहमद, सचिव चंद्र किशोर उरांव, परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा तथा उप परीक्षा नियंत्रक अनुराग लकड़ा द्वारा रिजल्ट पर मुहर लगायी गयी.
रजनीश कौर सबसे अधिक अंक लाकर झारखंड की टॉपर बन गयी हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर प्रियंशा रानी व तीसरे स्थान पर बंदना कुमारी रहीं हैं. रिजल्ट में अनारक्षित के कुल 93 पदों पर 93 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें 31 अभ्यर्थी आरक्षित केटोगरी के हैं. कुल 230 पद में 93 पद अनारक्षित रहने के अलावा इडब्ल्यूएस के 22 पद, एससी के 20 पद, एसटी के 64 पद, बीसी-1 के 18 पद तथा बीसी-2 के 13 पद शामिल हैं.
Also Read: JPSC Preparation 2023: कैसे करें झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी, जानें सिलेबस पूरा करने का आसान तरीका
बैकलॉग के 26 पद पर भी होनी है नियुक्ति
जेपीएससी द्वारा मेडिकल अफसर (बैकलॉग) के 26 पद पर भी नियुक्ति की जानी है. इसके लिए आयोग ने 20 जुलाई 2023 तक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 26 पद में एसटी के 25 पद, बीसी-1 के एक पद शामिल हैं.